scorecardresearch
 

48 लाख में बिक रहा है बकरा, मालिक ने कहा- मैं 61 लाख रुपये में बेचूंगा

48 लाख रुपये में आप क्या क्या कर सकते हैं? किसी मैट्रो सिटी में घर, या लक्जरी कार, या वर्ल्ड टूर! लेकिन राजस्थान के भरतपुर में एक जनाब ऐसे भी हैं जिन्हें अपना बकरा 48 लाख में भी नहीं बेचना. जी हां, इनका मानना है कि इनके बकरे की कीमत इससे भी ज्यादा है.

Advertisement
X
बकरी में है ये खास क्वालिटी
बकरी में है ये खास क्वालिटी

48 लाख रुपये में आप क्या क्या कर सकते हैं? किसी मैट्रो सिटी में घर, या लक्जरी कार, या वर्ल्ड टूर! लेकिन राजस्थान के भरतपुर में एक जनाब ऐसे भी हैं जिन्हें अपना बकरा 48 लाख में भी नहीं बेचना. जी हां, इनका मानना है कि इनके बकरे की कीमत इससे भी ज्यादा है.

Advertisement

ये जनाब जब अपना बकरा दौसा के बालाहेरी बाजार में बेचने निकले, तो भीलवाड़ा के एक खरीददार ने इन्हें 48 लाख रुपये का ऑफर दिया. लेकिन इतनी बड़ी रकम को भी इन्होंने एक सिरे से नकार दिया. यह जनाब अपना बकरा 61 लाख रुपये से कम में बेचने को तैयार नहीं हैं.

आखिर 17 महीने की इस बकरे में ऐसा खास क्या है जो इसकी इतनी कीमत लगाई जा रही है? वजह हैं इस बकरी के दोनों कान जिन पर धार्मिक चिह्न बने हुए हैं. इस बकरे के मालिक का मानना है कि उन्होंने इसे कुछ महीने पहले भरतपुर से 9.5 लाख रुपये में खरीदा था. उसके बाद से उन्होंने इस बकरे को पूरा 'वीआईपी ट्रीटमेंट' दिया है. यह बकरा एसी कमरे में रहता है और सिर्फ ड्राई फ्रूट्स खाता है. 

Advertisement
Advertisement