पिता के निधन के बाद उनकी अस्थियां विसर्जित करने गए एक बेटे की भी मौत हो गई. बेटा किराये पर एक प्लेन लेकर अस्थियां विसर्जित करने गया था. लेकिन तभी प्लेन हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में पायलट के साथ उसकी भी जान चली गई. मामला अमेरिका का है. अधिकारियों ने प्लेन को 'Home Made' बताते हुए जांच के आदेश दिए हैं.
डेली मेल के मुताबिक, 58 साल के ली सेमेन्स्की के पिता का हाल ही में निधन हो गया था. उन्होंने पिता की अस्थियां विसर्जित करने के लिए एक प्लेन किराये पर लिया. ये प्लेन पानी और हवा में दोनों में ऑपरेट हो सकता था. लेकिन दुर्भाग्य से प्लेन हादसे का शिकार हो गया.
जिसके चलते उसमें सवार सेमेन्स्की और 61 साल के पायलट जॉनसन की जान चली गई. हादसे से पहले सेमेन्स्की ने अपने पिता की अस्थियां विसर्जित कर दी थीं. प्लेन लौटते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. घटना बीते रविवार की है. लेकिन अब प्लेन की डिजाइन पर सवाल उठ रहे हैं. उसे 'घर का बना' प्लेन बताया जा रहा है.
लैंडिंग से पहले ही क्रैश कर गया
दरअसल, जब प्लेन अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचा और पायलट से संपर्क भी नहीं हो पाया तो एविएशन विभाग ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि प्लेन लैंडिंग से पहले ही क्रैश कर गया था. जिसमें पायलट समेत एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई थी.
अब जांच अधिकारियों ने विमान को 'Home Made' बताते हुए कहा है कि संघीय उड्डयन प्रशासन और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड दुर्घटना की जांच कर रहे हैं. हालांकि, अभी क्रैश के कारणों का पता नहीं चला है. वहीं, एविएशन विभाग ने बताया कि पायलट जॉनसन काफी अनुभवी थे.