होमवर्क क्या समय की बर्बादी है? जी हां, हाल में किये गये एक नये अध्ययन के मुताबिक अधिक होमवर्क आपको बेहतर परिणाम देने में सहायक नहीं है.
शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में दसवीं जमात के 18,000 से अधिक छात्रों को शामिल किया. अध्ययन का उद्देश्य यह पता लगाना था कि घर में अतिरिक्त पढ़ाई से क्या परीक्षा परिणाम पर कोई असर पड़ता है.
खबर के मुताबिक, शोधकर्ताओं ने पाया कि अधिक होमवर्क करने से बच्चों को मानक परीक्षा में भले ही मदद मिलती हो, लेकिन इससे उनके ग्रेड पर कोई फर्क नहीं पड़ता.
अमेरिका में शर्लट्सविल स्थित वर्जिनिया विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने पाया कि अधिक होमवर्क में की जाने वाली मेहनत बेहतर ग्रेड पाने में मददगार नहीं होती है.