scorecardresearch
 

विचित्र जानवर देख ग्रामीणों में मचा हड़कंप, गांव में इधर-उधर दौड़ता द‍िखा

विलुप्त प्रजाति का खतरनाक जीव हनी बेजर गांव में घूमता द‍िखा तो ग्रामीणों में दहशत फैल गई. ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को सूचना दी. वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर जानवर को जंगल में छोड़ा.

Advertisement
X
व‍िलुप्त प्रजात‍ि का जीव हनी बेजर.
व‍िलुप्त प्रजात‍ि का जीव हनी बेजर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विचित्र जानवर देख ग्रामीणों में मचा हड़कंप
  • धौलपुर के जंगल के लिए सुखद खबर
  • लगातार मिल रहे हैं विलुप्त वन्यजीव

राजस्थान के धौलपुर जिले में जंगलों के लिए सुखद खबर है कि यहां लगातार विलुप्त जंगली जीव मिल रहे हैं. 19 अगस्त को पेंगोलिन मिला था और अब हनी बेजर मिला है.

Advertisement

जिले के बाड़ी उपखण्ड के नकसौदा गांव में रविवार की शाम को एक विचित्र वन्य जीव आने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. विचित्र जानवर गांव में तेज स्पीड से इधर-उधर दौड़ रहा था जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई. 

मामले की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम गांव पहुंची और लोगों को हनी बेजर जानवर होने की सूचना दी जो कि एक खतरनाक जानवर है. बच्चा होने के कारण उसने किसी पर हमला नहीं किया. जंगली जानवर विलुप्त प्राय जीव हनी बेजर को स्थानीय भाषा में कबर बिज्जू के नाम से जाना जाता है.

वन विभाग की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लोहे का जाल लगाकर कबर बिज्जू को पकड़ने में सफलता हासिल की. उसके बाद झिरी के जंगलों में ले जाकर कबर बिज्जू को छोड़ दिया. इसके पकड़े जाने के बाद गांव वालों ने राहत की सांस ली.

Advertisement

इंटरनेशनल सूची में हनी बेजर अति संकटग्रस्त जानवर
     
बता दें कि हनी बेजर जानवर के बहुत बड़े नाखून और दांत होते हैं और इसीलिए किसी भी जानवर को उससे लड़ने की हिम्मत नहीं होती है. यह जानवर कभी अपना घर नहीं बनाता है और यह सियार और लोमड़ी के घरों पर कब्जा करता है. इसके पैरों पर नुकीले और मजबूत नाखून होते हैं जिसकी मदद से करीब 20 फीट तक सुरंग तक खोद सकता है. शिकार के लिए यह रात के अंधेरे में ही निकलता है. दिन में तो आराम फरमाता है. हनी बेजर स्वभाव से लड़ाकू होने के कारण ज्यादातर जंगली जानवर इससे दूर ही रहना पसंद करते हैं. इंटरनेशनल सूची में हनी बेजर अति संकटग्रस्त जानवर है.

वन विभाग के फॉरेस्टर हंसराज ने बताया कि बाड़ी के नकसौदा गांव में वन्य जीव के घुसने की खबर मिलने के बाद वाट्सएप पर फोटो मंगाई जो हनी बेजर था जो विलुप्त प्रजाति का जीव हैं. चार टीमों ने हनी बेजर का दो घंटे में रेस्क्यू कर झिरी के जंगलों में छोड़ दिया. यह खतरनाक जानवर हैं.

वन्य जीव व‍ि‍शेषज्ञ राजीव तोमर ने बताया कि हनी बेजर जिसे हिंदी में बिज्जू कहते हैं जो धौलपुर में दिखा है. यह बहुत ख़ुशी की बात है. यह पथरीले इलाके में रहता हैं. यह काफी गुस्सैल होता है. सामने कोई भी जीव आ जाए तो यह पीछे नहीं हटता हैं और डट कर मुकबला करता है. एक बार तो ऐसे भी देखा गया है कि शेर भी इसका शिकार करने में कतराता हैं और शेर पर भी हमला कर देता है. इसका रेस्क्यू किया. इससे पहले पेंगोलिन भी मिला था. धौलपुर के जंगल के लिए यह सुखद है कि वन्य जीव बढ़ रहे हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement