scorecardresearch
 

खूबसूरत लड़की बोली- हां, मैं लड़कों को 'हनी ट्रैप' करती हूं, लेकिन...

पुरुषों की लोयलिटी टेस्ट करने वाली एक लड़की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह लड़की पुरुषों के साथ फ्लर्ट कर के उन्हें चीटिंग के लिए उकसाती है. अगर पुरुष उनकी बातों में आ जाए तो उनके बारे में उनके पार्टनर को बता देती हैं. लड़की ने बताया कि हफ्तेभर में ही उन्हें सैकड़ों महिलाएं मैसेज कर के लोयलिटी टेस्ट के लिए रिक्वेस्ट करती हैं.

Advertisement
X
पुरुषों को फंसाकर उनका भेद खोलने के लिए पॉपुलर हैं लिव (Credit: Liv Shelby/Instagram )
पुरुषों को फंसाकर उनका भेद खोलने के लिए पॉपुलर हैं लिव (Credit: Liv Shelby/Instagram )

सोशल मीडिया पर एक लड़की पुरुषों को फंसाकर उनका भेद खोलने के लिए पॉपुलर हो रही हैं. इस लड़की के पास पत्नियां और गर्लफ्रेंड्स पार्टनर की लोयलिटी टेस्ट के लिए रिक्वेस्ट लेकर पहुंचती हैं. वह उन पुरुषों को अप्रोच करती हैं. और फिर उनके पार्टनर्स को बताती हैं कि पुरुष उन्हें धोखा देगा या नहीं.

Advertisement

लड़की पुरुषों के साथ फ्लर्ट कर के उन्हें चीटिंग के लिए उकसाती हैं. अगर पुरुष उनकी बातों में आ जाए तो उनके बारे में उनके पार्टनर को बता देती हैं. खास बात यह है कि टिकटॉक पर #CheatersGetCaught को अब तक 210 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

पुरुषों को ‘हनी ट्रैप’ करने वाली 19 साल की इस लड़की का नाम लिव शेल्बी है. वह ब्रिटेन की रहनेवाली हैं. फैन फॉलोविंग और गुड लुक्स का इस्तेमाल कर वह महिलाओं की मदद करती हैं. The Sun से बातचीत में लिव ने कहा कि हफ्तेभर में ही उन्हें सैकड़ों महिलाओं के मैसेज आ जाते हैं.

पुरुषों को ‘हनी ट्रैप’ करने का आईडिया उन्हें कहां से आया इस बारे में लिव ने बताया- मैंने एक वीडियो देखा था. उसमें एक अमेरिकी लड़की ऐसा (‘हनी ट्रैप’) ही कर रही थी. मैंने भी मजे के लिए इसे शुरू कर दिया.

Advertisement

कुछ लड़कियां हनी ट्रैप के लिए पैसे भी लेती हैं. लेकिन लिव शेल्बी इस सर्विस के लिए चार्ज नहीं करती हैं. वह बस महिलाओं के सामने एक शर्त रखती हैं. वह यह कि उनके पार्टनर के चैट को नाम और फोटोज बदलकर वह पोस्ट करेंगी.

liv shelby

लोयलिटी टेस्ट के लिए लिव शेल्बी सबसे पहले तो बताए गए पुरुष को मैसेज करती हैं. आमतौर पर वह पुरुषों से उनका स्नैपचैट या फोन नंबर मांगती हैं. और फिर उनके जवाब के बारे में उनके पार्टनर्स को बता देती हैं.

लिव शेल्बी ने कहा- कुछ पुरुष दिमाग का इस्तेमाल नहीं करते हैं. वे लोग नहीं सोचते हैं कि वह पकड़े भी जा सकते हैं. मुझे लगता है कि फेस टू फेस अगर पुरुषों को अप्रोच किया जाए तो वह मना कर देंगे. लेकिन ऑनलाइन चैट के बारे में वह सोचते हैं कि चैट डिलीट कर के बचा जा सकता है.

Advertisement
Advertisement