scorecardresearch
 

महीनों बाद स्कूल आया तो उछल पड़ा छात्र, टीचर ने जड़े थप्पड़ तो सर्जरी की नौबत

20 महीने बाद स्कूल खुले तो छात्रों की खुशी का ठ‍िकाना नहीं रहा. इससे एक टीचर को छात्र पर इतनी गुस्सा आई क‍ि उसने छात्र की कनपटी पर थप्पड़ जड़ द‍िया. जब प्र‍िंस‍िपल से इस बात की श‍िकायत कर छात्र बाहर न‍िकला तो टीचर ने फ‍िर थप्पड़ जड़ द‍िया. तकलीफ होने पर डॉक्टर को द‍िखाया तो उसने कहा क‍ि कनपटी की सर्जरी करनी पड़ सकती है.

Advertisement
X
छात्र को टीचर ने जड़ा थप्पड़ तो करवाया केस दर्ज.
छात्र को टीचर ने जड़ा थप्पड़ तो करवाया केस दर्ज.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • छात्र की खुशी से नाराज हुआ टीचर, जड़ द‍िया चांटा
  • 20 महीने बाद स्कूल खुला तो 10वीं का छात्र मना रहा था खुशी

पश्च‍िम बंगाल के हुगली ज‍िले से एक चौंकाने वाली खबर आई आई है जहां उत्तरपाड़ा के अमरेंद्र विद्यापीठ में टीचर को छात्र की खुशी सही नहीं गई तो उन्होंने दसवीं के छात्र की कनपटी पर थप्पड़ जड़ द‍िया. छात्र 20 महीने बाद ट‍िफ‍िन ऑवर में ट‍िफि‍न बजाकर स्कूल आने की खुशी मना रहा था. 

Advertisement

हद तो तब हो गई जब छात्र स्कूल के प्रिंसिपल के पास अपनी शिकायत दर्ज कराके बाहर निकल रहा तो था तो गुस्से में तमतमाए शिक्षक ने दोबारा छात्र की कनपटी के नीचे थप्पड़ जड़ दिया.

इस थप्पड़ के बाद छात्र को कान के नीचे काफी पीड़ा महसूस होने लगी. घर जाकर उसने अपने माता-पिता को अपनी आपबीती सुनाई जिसके बाद उसके माता-पिता उसे इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए. 

पड़ सकती है सर्जरी की जरूरत 

डॉक्टर ने पीड़ित छात्र को प्राथमिक उपचार करने के बाद 6 से 8 हफ्ते के लिए ऑब्जर्वेशन में रखने का सुझाव दिया है  जिसके बाद उसके कनपटी की सर्जरी करने की भी जरूरत पड़ सकती है. इस मामले के बाद पीड़ित छात्र के माता-पिता ने उत्तरपाड़ा थाने में केस दर्ज कराया है.

इस घटना में अभियुक्त शिक्षक गौतम रूईदास में दसवीं कक्षा के छात्र सुभोज‍ित मन्ना को दो बार कनपटी के नीचे थप्पड़ मारा. पहली बार थप्पड़ मारने के बाद पीड़ित छात्र जब स्कूल के प्रिंसिपल से मौखिक शिकायत दर्ज करने के बाद प्रिंसिपल के कक्ष से बाहर निकल रहा था तो दोबारा शिक्षक ने छात्र के कनपटी पर थप्पड़ जड़ द‍िया. 

Advertisement

इस मामले में तथाकथित आरोपी शिक्षक ने बताया कि उनका संबंधित छात्र को थप्पड़ मारने का कोई इरादा नहीं था और न ही उस छात्र से उनकी कोई व्यक्तिगत शत्रुता है. उन्होंने सिर्फ अनुशासन पालन करने के लिए उससे कहा था और इसी दौरान हाथापाई में हो सकता है क‍ि उसके कान के नीचे उनका हाथ लग गया हो. उन्होंने कहा कि छात्र सुभोजित मन्ना ने प्रिंसिपल से शिकायत करने के बाद बाहर निकलते हुए उन्हें लगभग धमकी देने की मुद्रा में कहा कि सर आपको देख लेंगे. बावजूद इसके यदि छात्र के कनपटी के नीचे कोई चोट लगी है तो इसके लिए वे काफी दुखी हैं.

इनपुट: हुगली से भोला नाथ साहा की र‍िपोर्ट 

 

Advertisement
Advertisement