scorecardresearch
 

राशिफल और ग्रहणः क्या करें, क्या ना करें

हमारे ग्रहण विशेषज्ञ पंडित सर्वानंद सरस्वती जी ने बताया कि किस राशि के व्यक्ति को ग्रहण का संकट खत्म करने के लिए क्या उपाय करने चाहिए. साथ ही उन्होंने बताया कि सूर्यग्रहण के दौरान क्या करें गर्भवती महिलाएं. बच्चों को किन मंत्रों का जाप करना चाहिए. बीमार लोगों और बुजुर्गों को क्या नहीं करना चाहिए. विस्तार से पढ़ें:

Advertisement
X

हमारे ग्रहण विशेषज्ञ पंडित सर्वानंद सरस्वती जी ने बताया कि किस राशि के व्यक्ति को ग्रहण का संकट खत्म करने के लिए क्या उपाय करने चाहिए. साथ ही उन्होंने बताया कि सूर्यग्रहण के दौरान क्या करें गर्भवती महिलाएं. बच्चों को किन मंत्रों का जाप करना चाहिए. बीमार लोगों और बुजुर्गों को क्या नहीं करना चाहिए. विस्तार से पढ़ें:

Advertisement

ग्रहण का समय प्रातः 11 बजे से 3.25 बजे तक

गर्भवती महिलाएं-
क्या करें- गेरू को घोलकर ग्रहण से पहले दो तीन घंटे पहले प्रातकाल में सूर्य उदय होने से पहले गेरू को अपने पेट पर स्वास्तिक बना लें या त्रिकोण बना दें.
क्या न करें- ग्रहण काल में बाहर न निकले
क्या मंत्र पढ़ें- ऊं भूर्भुव स्वः तत्सवितुर वरेण्यम भर्गोदेवस्थ धीमहि धियो योनः प्रचोदयात, ओम सूर्य देवता मम कुच्छे पार्थये (हे सूर्य देवता मेरे पेट में जो गर्भ है आप उसकी रक्षा करें)
क्या उपाय करें- ग्रहण खत्म होने के बाद लाल पुष्प का पौधा लगायें, गरीबों को वस्त्र दान दें

बूढ़े लोग-
क्या करें- बुजुर्ग अपनी यथा सामर्थ्य गंगाजल के छींटे डालें
क्या न करें- बाहर न निकलें
क्या मंत्र पढ़ें- ओम दिवाकराय नमः या गायत्री मंत्र पढ़ें
क्या उपाय करें- ग्रहण समाप्त होने पर एक लोटा जल सूर्य को चढ़ाये और मंत्र पढ़ें ओम सूर्याय नमः. अगर चलने में असमर्थ हों तो लोटे में हाथ लगा दें और घर का सदस्य सूर्य को चढाये

Advertisement

बीमार लोग-
क्या करें- यथा सामर्थ्य गंगाजल के छींटे डालें
क्या न करें- बीमार लोग बाहर न निकलें
क्या मंत्र पढ़ें- ओम नमः शिवाय
क्या उपाय करें- गरीब बच्चों को वस्त्र दान करें

विद्यार्थी बच्चे-
क्या करें- ग्रहण खत्म होने के बाद स्नान जरूर करें
क्या न करें- बाहर न निकलें
क्या मंत्र पढ़ें- ओम् सरस्वती देव्यै नमः या गायत्री मंत्र का जाप करें
क्या उपाय करें- पीले पुष्प या गेंदे का पौधा लगायें

पालतू जानवर-
क्या करें- जानवरों पर गंगाजल छिड़क दें
क्या न करें- वो पालतू जानवर जिनके पेट में गर्भ है उन्हें बाहर न निकलने दें
क्या मंत्र पढ़ें- मालिक ओम पशुपतयै नमः का जाप करें
क्या उपाय करें- गर्भवती जानवरों को गेरू का टीका कर दें

राशिवार
मेष-
मंत्र पढ़ें- ओम ऐं ह्रीं नमः का एक माला जप करें
उपाय करें- घर की पूर्व दिशा में लाल पुष्प का पौधा लगायें
दान करें- गरीबों को वस्त्र दान करें

वृषभ
मंत्र पढ़ें- ओम् ऐं क्लीं नमः का 11 माला जप करें
उपाय करें- मकान की पूर्व दिशा में नीले पुष्प का पौधा लगायें
दान करें- काले तिल का दान करें या काला कंबल दान करें

मिथुन
मंत्र पढ़ें- ओम् ऐं श्रीं नमः का 11 माला जप करें
उपाय करें- गुड़हल का पौधा लगायें
दान करें- गजक, गुड़ की रेवड़ी बच्चों को दान दें, गरीब रोगियों को औषधि दान करें

Advertisement

कर्क
मंत्र पढ़ें- ओम् प्रौं नमः का पांच माला जप करें
उपाय करें- लाल गुलाब का पौधा लगायें
दान करें- गरीबों को वस्त्र दान करें

सिंह
मंत्र पढ़ें- ओम् ह्रांग नमः का 12 माला जप करें
उपाय करें- पीले गेंदे का पौधा लगायें
दान करें- हल्दी या मोतीचूर का लड्डू दान करें और मीठे बोल बोलें

कन्या
मंत्र पढ़ें- ओम् ऐं ह्रांग नमः का 11 माला जप करें
उपाय करें- रातरानी का पौधा घर की पूर्व दिशा में लगायें
दान करें- गरीबों को वस्त्र दान करें

तुला
मंत्र पढ़ें- ओम् ऐं ह्लीं नमः का 11 माला जप करें
उपाय करें- मोगरा का पौधा लगायें
दान करें- गरीबों को अन्न और वस्त्र दान करें

वृश्चिक
मंत्र पढ़ें- ओम् सौं नमः का 21 माला जप करें
उपाय करें- घर की उत्तर दिशा में तुलसी का पौधा लगायें
दान करें- गरीबों को अन्न दान, वस्त्र और औषधि दान करें, माता-पिता का आदर करें

धनु
मंत्र पढ़ें- ओम् ऐं प्रैं नमः का 12 माला जप करें
उपाय करें- सफेद आक या सफेद फूल का पौधा लगायें
दान करें- गेहूं और लाल वस्त्र दान करें

मकर
मंत्र पढ़ें- ओम् ऐं मैं नमः का 11 माला जप करें
उपाय करें- पीले गुलाब या गेंदे का पौधा लगायें
दान करें- स्नान के बाद गुड़ और वस्त्र दान करें

Advertisement

कुंभ
मंत्र पढ़ें- ओम् ऐं ल्ह्रीं नमः का 11 माला जप करें
उपाय करें- श्यामा तुलसी या नीले पुष्प का पौधा लगायें
दान करें- अन्न, फल और औषधि का दान करें..पति-पत्नी आपस में प्रेम रखें

मीन
मंत्र पढ़ें- ओम् ऐं प्रां नमः का 11 माला जप करें
उपाय करें- गुलदाउदी का पौधा लगायें
दान करें- घी, गुड़, खिचड़ी और सफेद तिल दान करें..वृद्ध लोगों का आदर करें

सामान्य लोगों के लिए जिन्हें राशि नहीं पता
मंत्र पढ़ें- ओम् यम रम लम बम शिवाय नमः का 11 माला जाप करें
उपाय करें- कहीं भी कोई भी फूल का पौधा लगायें
दान करें- ऊनी वस्त्र दान, अन्न, औषधि का दान करें

Advertisement
Advertisement