scorecardresearch
 

अचानक खौफनाक हुआ मजेदार ट्रिप, लड़कियों को होटल में मिली होश उड़ाने वाली चीज

घूमने के लिए गए 14 लड़कियों के ग्रुप के साथ जो हुआ उससे उनकी हालत खराब हो गई. दरअसल ये लड़कियां जिस होमस्टे में रुकी थीं उसके बाथरूम में उन्हें कुछ ऐसा मिला कि उनके पांव तले जमीन खिसक गई. उन्होंने घबराकर तुरंत पुलिस को बुलाया तो पुलिस ने पूरे होमस्टे की जांच की.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

पहले लोग जब परिवार और दोस्तों के साथ घूमने जाते थे तो होटल या धर्मशालाओं में ठहरते थे. लेकिन अब रेंटल प्रोपर्टी और होमस्टे का ट्रेंड है. होमस्टे का ऑप्शन चुनने पर अपनी प्रॉपर्टी रेंट पर दे रहे लोगों के घर में ठहरा जाता है. हालांकि ये होटल की तुलना में सस्ता होता है लेकिन हाल में एक महिला ने पाया कि ये कितना रिस्की हो सकता है. 

Advertisement

फ्लैश लाइट लेकर घर के कोने- कोने को तलाशा

कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में अपने 14 दोस्तों के साथ घूमने गई 26 साल की Kennedy Calwell के साथ जो हुआ उससे वह और उनके सभी दोस्त बुरी तरह घबरा गए. एक दोस्त के जन्मदिन के लिए स्टेकेशन पर आए इस ग्रुप की एक लड़की को घर के अंदर रहते हुए कुछ अजीब सा संदेह हुआ. ऐसे में लड़कियों ने फ्लैश लाइट लेकर घर के कोने- कोने को तलाशना शुरू किया.

प्लग सॉकेट में जो मिला उससे उड़े होश

शावरहेड, पिक्चर फ्रेम से लेकर दरवाजे के लॉक तक हर तरफ छानने के बाद लड़कियों को बाथरूम में जो मिला उसे देखकर उनके पांव तले जमीन खिसक गई. दरअसल प्रॉपर्टी के बाथरूम के एक प्लग सॉकेट में छोटा सा कैमरा था. घबराई लड़कियों की ये जानकर और भी हालत खराब हो गई कि बाथरूम में नहाते हुए कोई उनकी वीडियो बना रहा था. 

Advertisement
फोटो- Getty Images

टिकटॉक वीडियो देखकर चेक किया घर 

केनेडी ने बताया कि दरअसल इस छानबीन से पहले मेरी एक दोस्त टिकटॉक वीडियो देख रही थी, जिसमें बताया गया था कि हिडेन कैमरा कितने छोटे हो सकते हैं. इसी के बाद हमने तय किया कि जिस घर में हम ठहरे हैं उसकी जांच की जाए. जो कैमरा हमें मिला उसका फेस टॉयलेट सीट और शावर की ओर था.

अचानक खौफनाक हो गया मजेदार ट्रिप

केनेडी ने बताया कि कैमरा मिलते ही हमारा मजेदार ट्रिप अचानक खौफनाक हो गया. हमने तुरंत पुलिस को फोन किया तो पुलिस ने आकर घर की जांच की. हालांकि प्रॉपर्टी के मालिक का कहना है कि उसने ये कैमरा नहीं लगाए हैं. उसने कहा- मुझे नहीं पता ये यहां कैसे आए. ये जरूर इससे पहले आए किसी गेस्ट ने लगाए हैं. केनेडी ने कहा- हम बाल- बाल बचे और मैं खुश हूं कि हमारे कारण ऐसे कैमरा को निकाला गया जो यहां आने वाले लोगों के लिए खतरनाक हो सकता था.

 

Advertisement
Advertisement