scorecardresearch
 

मरने के बाद इंसान के साथ क्या होता है? बुजुर्गों की देखभाल करने वाली नर्स ने किया खुलासा

जिंदगी खत्म होने के बाद इंसान को क्या अनुभव होता है, यह ऐसा सवाल है जिसके बारे में हर कोई जरूर सोचता है. विज्ञान की इतनी तरक्की के बावजूद इसका जवाब अब तक सामने नहीं आया है.

Advertisement
X
Image Source-Meta AI
Image Source-Meta AI

जिंदगी खत्म होने के बाद इंसान को क्या अनुभव होता है, यह ऐसा सवाल है जिसके बारे में हर कोई जरूर सोचता है. विज्ञान की इतनी तरक्की के बावजूद इसका जवाब अब तक सामने नहीं आया है. दुनिया के सभी धर्म इसके बारे में कुछ न कुछ कहते हैं. किसी के अनुसार मरने के बाद स्वर्ग-नर्क का हिसाब होता है, तो किसी के अनुसार यह एक नए सफर की शुरुआत होती है.

Advertisement

जिंदगी के बाद कैसी होती है जिंदगी

दुनिया में कई बार ऐसे किस्से और कहानियां सुनने को मिलती हैं, जहां लोग बताते हैं कि मौत के करीब पहुंचने पर उन्होंने जीवन के बाद की जिंदगी देखी थी. हालांकि, ऐसे किस्सों की कोई प्रमाणिकता नहीं होती,लेकिन ये अनुभव दुनिया के लिए दिलचस्पी जरूर जगा देते हैं. हाल ही में एक वीडियो में एक केयरटेकर नर्स ने अपना अनुभव साझा किया, जिसमें उसने उन मरीजों की बातों को शेयर किया जिन्होंने जिंदगी के बाद का अनुभव बताया था. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो चर्चा का विषय बन गया.

जिंदगी के बाद भी जिंदगी खूबसूरत है

नर्स हैडली व्लाहोस ने 'एंड वेल' यूट्यूब चैनल पर अपने जीवन के आखिरी मोड़ पर पहुंच चुके लोगों की देखभाल के अनुभव साझा किए. उन्होंने बताया कि एक मरीज ने मरने के बाद की जिंदगी को खूबसूरत बताया और वहां जाने के लिए बेचैन थी. उस मरीज ने नर्स हैडली से कहा,-क्या तुम्हें पता है, जहां मैं जा रही हूं वहां की नई जिंदगी कितनी खूबसूरत और सुकून से भरी है. मैं अब और इंतजार नहीं कर सकती.

Advertisement

हैडली बताती हैं कई ऐसे भी मरीज थे अपने किसी मृतक प्रियजन से बात करते हुए देखा था. शुरू में इस पर उन्हें यकीन नहीं हुआ, लेकिन कई मरीज अपने दिवंगत प्रियजन से इस तरह से बात करते थे की जैसे वे उनके सामने हों. वे उनसे जल्दी उनके पास आने की बात भी करते थे.

मौत के कुछ पल पहले तितलियां देखी

हैडली ने एक और घटना सुनाई जिसमें एक मरीज ने पूछा, "क्या आप तितलियां थीं?" मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, नर्स ने बताया, -मैंने अपने मरीज को अचानक यह सवाल पूछते हुए सुना, 'क्या आप तितलियां थीं?' मौत से कुछ ही वक्त पहले मरीज ने हर जगह तितलियां देखने की बात कही.

'दूसरी दुनिया से पति मुझे लेने आया'

नर्स ने बताया कि उनके इर्द-गिर्द ऐसे बहुत से मरीज़ होते हैं जिनके अनुभव चौंकाने वाले होते हैं. उन्होंने मिस सू की कहानी बताई. मिस सू ने नर्स को बताया कि दुनिया को छोड़ने का उन्हें कोई गम नहीं है क्योंकि एक दूसरी दुनिया में ले जाने के लिए उनका पति उन्हें लेने आया है. वहां उनकी अपने पति से फिर मुलाकात होगी.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement