scorecardresearch
 

बाढ़ में डूबा घर, भागने के बजाय बेडरूम में मछली पकड़ने बैठ गया शख्स, फिर...

बेडरूम में पानी भरने के बाद शख्स बिस्तर पर बैठकर फिशिंग कर रहा था. वो घुटने तक भरे पानी में कांटा लगाकर मछली पकड़ने की कोशिश करता दिखाई दिया. हालांकि, इस दौरान उसके हाथ कोई मछली तो नहीं लगी लेकिन कीड़े-मकोड़े जरूर फंस गए. 

Advertisement
X
बाढ़ में आधा डूब गया था शख्स का घर (फोटो- Weibo)
बाढ़ में आधा डूब गया था शख्स का घर (फोटो- Weibo)

बाढ़ और भारी बारिश के चलते एक शख्स के घर में पानी भर गया. उसका बेडरूम तक जलमग्न हो गया. मजबूरन उसे बिस्तर पर ही दुबक पर बैठना पड़ा. लेकिन ऐसी कंडीशन में टाइम पास के लिए उसने जो तरकीब निकाली, वो वायरल हो गई. सोशल मीडिया पर लोग उसकी चर्चा कर रहे हैं. मामला चीन के हुबेई प्रांत का है.  

Advertisement

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, बेडरूम में पानी भरने के बाद शख्स बिस्तर पर बैठकर फिशिंग कर रहा था. वो घुटने तक भरे पानी में कांटा लगाकर मछली पकड़ने की कोशिश करता दिखाई दिया. हालांकि, इस दौरान उसके हाथ कोई मछली तो नहीं लगी लेकिन कीड़े-मकोड़े जरूर फंस गए. 

शख्स की इस हरकत को उसकी पत्नी ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और चीनी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पत्नी का सरनेम डोंग बताया गया है. डोंग ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में जब भारी बारिश हुई तो वे घर पर थे. इसी बीच बाढ़ आ गई और हम फंस गए. 

बेडरूम में मछली मारता शख्स (फोटो- Weibo)

डोंग ने कहा कि अचानक आई बाढ़ के बाद पति को मछली पकड़ने का विचार आया. उन्होंने बेडरूम में भरे पानी में ही कांटा डाल दिया. वो मछली पकड़ने के शौकीन हैं. लेकिन आधे घंटे से अधिक समय तक कई प्रयासों के बाद भी उन्हें कोई मछली नहीं मिली. हां, कुछ कीड़े जरूर मिले. 

Advertisement

डोंग के पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया- फिशिंग का इतना शौक, पहले किसी में नहीं देखा. दूसरे ने लिखा- घर में ही मछली मारने लगा. तीसरे ने कहा- बाढ़ के पानी का सदुपयोग. एक अन्य यूजर ने लिखा- कपल मजेदार मालूम पड़ते हैं. 

 

क्या आप जानते हैं कहां होती है सबसे ज्यादा बारिश?

Advertisement
Advertisement