एक कथित हूती विद्रोही का अपहृत जहाज गैलेक्सी लीडर के पास वीडियो फिल्माना भर था. पूरा इंटरनेट झूम उठा है और वजह खासी रोचक है. सोशल मीडिया पर यूजर्स इस हूती रिबेल की तुलना एक जाने माने हॉलीवुड एक्टर से कर रहे हैं. इस लड़के के वायरल होने के बाद कहा तो यहां तक जा रहा है कि अगर दुनिया भर की मॉडलिंग एजेंसियां वाक़ई अपने लिए मॉडल्स तलाश करना चाहती हैं तो उन्हें यमन का रुख कर लेना चाहिए.
हाल के दिनों में एक छोटी सी नाव पर विशाल गैलेक्सी लीडर जहाज के पास खड़े इस युवक की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं.
बताते चलें कि बीते साल 19 नवंबर को इस जहाज को हूती पाइरेट्स द्वारा अपने कब्जे में लिया गया था जिसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था. तमाम संगठन खुलकर सामने आए थे जिन्होंने इस घटना के लिए हूती पाइरेट्स की आलोचना कर उन्हें सबक सिखाने की बात की थी.
ध्यान रहे फुटेज इज़राइल में हमास के आतंकवादी हमले के बाद बढ़े हुए वैश्विक तनाव के बीच आया था. यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने लाल सागर से इज़राइल की ओर जाने वाले कई अलग-अलग जहाजों पर हमला किया और उनका अपहरण कर लिया था.
बहरहाल बात अपने लुक्स से पूरे सोशल मीडिया पार कोहराम मचाने वाले इस लड़के की हुई है तो बताते चलें कि राशिद अल हद्दाद नाम के लहराते बालों वाले टिकटॉकर ने गैलेक्सी लीडर जहाज के पास अपना एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसे पिछले साल नवंबर में ईरान समर्थित समूह ने जब्त कर लिया था.
उन्होंने टैंकर के डेक पर पोज देते हुए एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसकी पृष्ठभूमि में सफेद और काले यमनी झंडे थे.
yemeni pirates positing casual tiktok’s while the entire western imperial core are having a meltdown about their blockade on their ships is the funniest shit of 2024, surely. pic.twitter.com/72EvlHZeMs
— FOLLOW RASHID🔻ميكا ☭ (@comrademika) January 15, 2024
हद्दाद द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो ने जल्द ही सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान आकर्षित किया और उन्होंने ये नोटिस किया कि वह हॉलीवुड अभिनेता टिमोथी चालमेट जिन्हें हम वोंका, ड्यून, लिटिल वुमेन और फ्रेंच डिस्पैच जैसी हॉलीवुड फिल्मों में देख चुके हैं, से मिलता जुलता है.
इंटरनेट पर लोग यही कह रहे हैं कि यमन ही वो जगह हैं जहां से दुनिया को सुंदर पुरुष मॉडल्स मिल सकते हैं.
वहीं प्रतिक्रियाएं ऐसी भी हैं जिनमें कहा जा रहा है कि बतौर जीवनसाथी अपने लिए खूबसूरत लड़के तलाश करने वाली लड़कियों को भी यमन का रुख कर लेना चाहिए.