scorecardresearch
 

कैसे पूरी होगी टीम इंडिया की 'तलाश'

इस समय टीम इंडिया को 'तलाश' है. यह तलाश जरूरी है, क्योंकि इस टीम का कुछ नहीं, बहुत कुछ खो गया है. कहां खो गया हैं, क्यों खो गया है और कैसे होगी उन सबकी तलाश, ये बड़ा सवाल है. इस तलाश की शुरुआत करनी होगी टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से. धोनी अहमदाबाद तक तो सबके सामने थे, लेकिन मुंबई टेस्ट के बाद खो गए हैं. उनकी शख्सियत, उनकी कप्तानी ढूंढे नहीं मिल रही है.

Advertisement
X
टीम इंडिया
टीम इंडिया

इस समय टीम इंडिया को 'तलाश' है. यह तलाश जरूरी है, क्योंकि इस टीम का कुछ नहीं, बहुत कुछ खो गया है. कहां खो गया हैं, क्यों खो गया है और कैसे होगी उन सबकी तलाश, ये बड़ा सवाल है. इस तलाश की शुरुआत करनी होगी टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से. धोनी अहमदाबाद तक तो सबके सामने थे, लेकिन मुंबई टेस्ट के बाद खो गए हैं. उनकी शख्सियत, उनकी कप्तानी ढूंढे नहीं मिल रही है.

Advertisement

अहमदाबाद में हार का झटका बड़ा जरूर है, लेकिन हकीकत यह भी है कि टीम सीरिज में सिर्फ एक टेस्ट ही हारी है. अब बारी है पलटवार करने की. पलटवार के लिए सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कप्तान धोनी के कंधों पर. उनपर टीम को एकजुट रखने की जिम्मेदारी है. ड्रेसिंग रूम को बांधकर रखने की जिम्मेदारी है, अपनी गलतियों को सुधारने की जिम्मेदारी है, टीम का हौसला बढ़ाने की जिम्मेदारी है और आखिर में टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी है.

धोनी के करियर में कोलकाता का टेस्ट एक मील का पत्थर होने वाला है, इसलिए ये तलाश कोलकाता से पहले ही खत्म करनी होगी. क्योंकि एक कप्तान का असली चेहरा कामयाबी में नहीं, हार में दिखता है और यहीं धोनी को दिखाना होगा कि वो किस मिट्टी के बने हैं. उन्हें प्रूव करना होगा. उन्हें दिखाना होगा कि वो फैसले नहीं, कड़े फैसले लेते हैं. उन्हें दिखाना होगा कि अगर फाइटबैक होगा तो धोनी इस जवाबी कार्रावई में सबसे आगे होंगे.

Advertisement

दरअसल टीम इंडिया को उस धोनी की तलाश है जो पलक झपकते मैच का रुख बदल देता था, जिसका दूसरा नाम करिश्मा था, जो जादूगर ही नहीं....खुद जादू था. जिसने भारत को टी-20 और वनडे में चैंपियन बना दिया. माही मुंबई में हारे जरूर हो सकते हैं, लेकिन उनके साथ पूरी टीम कंधे से कंधा मिलाए खड़ी है.

भारतीय क्रिकेट को चाहने वाले उस हर एक चीज को तलाशना चाहते हैं जो उन्हें खुशी दे और टीम इंडिया को जीत. लेकिन ये तलाश इतनी आसान नहीं है. गाड़ी पटरी से उतर चुकी है और जो हालात हैं, टीम के लिए कमबैक करना दिन-ब-दिन मुश्किल होता जा रहा है. सच तो ये है कि खिलाड़ियों को अपना किरदार नहीं पता है और टीम मैनेजमेंट पूरी तरह बिखर चुका हैः कप्तान पहले अपनी पसंद की पिच मांगते हैं और जीत ना मिलने पर आलोचना करते हैं. ...और तो और टर्निंग विकेट पर भारतीय स्पिनर्स कामयाबी का कोई रास्ता तक नहीं तलाश पाते और कप्तान को ये तक नहीं पता होता कि किस गेंदबाज को मोर्चे पर कब लगाना है.

ओपनिंग में आक्रमण नहीं

भारतीय टीम के पास दो ऐसे ओपनर्स हैं, जो ये कई बार साबित कर चुके हैं कि पिच और हालात उनके लिए मायने नहीं रखते हैं. लेकिन, मुंबई टेस्ट की पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 30 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई. ऐसे में बल्लेबाजी की नींव ही हिल गई. वक्त एक बार फिर खुद को साबित करने का है. इन दोनों ने टीम इंडिया को अगर इस वक्त मुश्किलों से नहीं निकाला, तो इतना बड़ा कद किस काम का?

Advertisement

मजबूत नहीं मिडिल ऑर्डर

मुंबई में हार की बड़ी वजह मिडिल ऑर्डर का फ्लॉप होना भी था और अब कामयाबी की तलाश में ये एक बड़ा बैरियर साबित हो सकता है. दूसरी पारी में भारतीय टीम का स्कोर था एक विकेट के नुकसान पर 37 रन, लेकिन पुजारा के जाते ही हालात इतने बिगड़ गए कि टीम का स्कोर जा पहुंचा 6 विकेट पर 92. अब जरूरत है मिडिल ऑर्डर को भी मजबूती से डटने की.

ऐसा नहीं कि कामयाबी की तलाश पूरी हो नहीं सकती. ताकत होगी तो तलाश भी पूरी जरूर होगी. जरूरत है तो सिर्फ बेसिक्स पर लौटने की.

 

Advertisement
Advertisement