scorecardresearch
 

वाह, क्या बिजनेस है! 45 हजार लेकर शादी तुड़वाता है ये शख्स, ब्रेकअप में भी है एक्सपर्ट

हाल ही में रणवीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म आई थी 'तू झूठी मैं मक्कार'. इस फिल्म में रणवीर कपूर ब्रेकअप सर्विस चलाते हैं. फिल्म की कहानी के मुताबिक, वे ऐसे लोगों को पैकेज देते हैं जिन्हें रिश्तों को खत्म करने में मदद की जरूरत होती है. इस साइड बिजनेस से वे अच्छा खासा पैसा भी कमा लेते हैं. लेकिन क्या आपने सोचा क्या ऐसा करना किसी का प्रोफेशन भी हो सकता है.

Advertisement
X
ब्रेकअप गुरु...रिश्ते तुड़वाने में हासिल है महारत(Representative Image)
ब्रेकअप गुरु...रिश्ते तुड़वाने में हासिल है महारत(Representative Image)

हाल ही में रणवीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म आई थी 'तू झूठी मैं मक्कार'. इस फिल्म में रणवीर कपूर ब्रेकअप सर्विस चलाते हैं. फिल्म की कहानी के मुताबिक, वे ऐसे लोगों को पैकेज देते हैं जिन्हें रिश्तों को खत्म करने में मदद की जरूरत होती है. इस साइड बिजनेस से वे अच्छा खासा पैसा भी कमा लेते हैं. लेकिन क्या आपने सोचा क्या ऐसा करना किसी का प्रोफेशन भी हो सकता है.

Advertisement

फिल्म के किरदार के इतर, हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताएंगे जो सच में ब्रेकअप सर्विस चलाता है. इससे अच्छा खासा पैसा भी कमाता है.


ऐसे करता है शादियां बर्बाद

ऑडिटी सेंट्रल वेबसाइट के मुताबिक, स्पेन के रहने वाले शख्स का नाम अर्नेस्टो है. जिस किसी को भी अपनी शादी तुड़वानी होती या ब्रेकअप करवाना होता है, तो उसकी कंपनी से संपर्क करता है. एक प्रोफेशनल की तरह वह उनकी शादी तुड़वा देता है या ब्रेकअप करवा देता है. 

एर्नेस्टो एक बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से रिश्ते तोड़ने का काम करता है. वह क्लाइंट के एक्स से मिलकर दावा करता है कि वही क्लाइंट का सच्चा प्यार है, या फिर ऐन मौके पर शादी के मंडप में पहुंचकर यह कहता है कि उसका और क्लाइंट का रिश्ता पहले से है. यह सारा काम इतनी माहिर तरीके से किया जाता है कि किसी को भी शक नहीं होता कि यह सब पहले से प्लान किया गया है, जिससे रिश्ता बिना किसी विवाद के आसानी से खत्म हो जाता है.

Advertisement

कितनी लेता है फीस

बता दें, अर्नेस्टो इस काम के लिए क्लाइंट से अच्छी-खासी फीस लेता है और अपने काम की पूरी गारंटी भी देता है. उसका काम शादी टूटवाने और ब्रेकअप कराने का होता है. क्लाइंट को सिर्फ पैसे देना होता है, और फिर वह निश्चिंत हो सकता है कि जिस भी शख्स से उसकी शादी होने वाली है, उसकी शादी टूट जाएगी.अपनी अजीबोगरीब नौकरी की वजह से दुनिया भर में चर्चा की वजह बना हुआ है. उसने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिये अपने काम के बारे में बताया. ऑडिटी सेंट्रल वेबसाइट के मुताबिक इस काम के लिए 550 यूएस डॉलर्स यानि 46,135 रुपये की बेस फीस लेता है.

अपने काम के बारे में वो बताते हुए कहता है कि क्लाइंट को सिर्फ जगह,वक्त और तारीख बतानी होती है. फिर सारा कुछ मुझ पर छोड़ देना है कि ये मैं कैसे अंजाम दूंगा. बता दें, शादियों के सीजन में उसके पास इतनी रिक्वेस्ट आती है, कि उसो ओवर टाइम भी करना पड़ता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement