scorecardresearch
 

नंबर वन अमीर एलन मस्क की एक्स ने फोटोग्राफर्स को छकाया, पढ़ने लगी कार्ल मार्क्स

एलन मस्क से अलग होने के बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड कनाडा की गायिका ग्रिम्स को कार्ल मार्क्स के 'कम्युनिस्ट मेनिफेस्टो' को पढ़ते हुए देखा गया. जानिए वह क्यों कार्ल मार्क्स की किताब पढ़ रही थीं.

Advertisement
X
कार्ल मार्क्स की किताब पढ़तीं ग्रिम्स (फोटो- Twitter/Grimes)
कार्ल मार्क्स की किताब पढ़तीं ग्रिम्स (फोटो- Twitter/Grimes)

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक एलन मस्क से अलग होने के बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड कनाडा की गायिका ग्रिम्स को कार्ल मार्क्स के 'कम्युनिस्ट मेनिफेस्टो' को पढ़ते हुए देखा गया. ग्रिम्स (असली नाम क्लेयर एलिस बाउचर) को लॉस एंजिल्स की सड़कों पर शुक्रवार को भूरे रंग के पोशाक में देखा गया. 

Advertisement

ग्रिम्स 1848 के पूंजीवाद विरोधी घोषणापत्र की एक प्रति पढ़ रही थीं. हालांकि, उन्होंने अब खुलासा किया है कि यह किताब वह पापराज़ी और मीडिया से बचने के लिए पढ़ रही थीं. ग्रिम्स ने ट्विटर पर लिखा, 'पपराज़ी ने मेरा पीछा किया, इसलिए मैंने यह सोचने की कोशिश की कि मैं ऐसा क्या कर सकती हूं, जिससे पपराज़ी उन्हें ज्यादा परेशान न करे.'

33 वर्षीय गायिका ने एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा कि उनकी चाल 'काम' कर गई. इंस्टाग्राम पर ग्रिम्स ने 'कम्युनिस्ट मेनिफेस्टो' की तस्वीर का जिक्र किया और कहा कि वह 'वास्तव में तनावग्रस्त' थी और पपराज़ी पूरे सप्ताह उसका पीछा करती थी, लेकिन उसे एहसास हुआ कि यह उन्हें 'ट्रोल करने का अवसर' था.

एलन मस्क से अलग होने पर ग्रिम्स ने कहा कि वह और एलन मस्क अभी भी साथ रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं अभी भी ई के साथ रह रही हूं और मैं कम्युनिस्ट नहीं हूं. ग्रिम्स ने कहा, अगर पापराज़ी उसका पीछा करना जारी रखते हैं तो मीम मैटेरियल चीजें करने की कोशिश करूंगी.

Advertisement

पिछले महीने ही एलेन मस्क ने बताया था कि वह और ग्रिम्स तीन साल एक साथ रहने के बाद 'सेमी अलग' (ब्रेकअप हो गया है, लेकिन बच्चे के कारण साथ रहेंगे) हो गए. एलन मस्क ने कहा था, 'हम सेमी-अलग हैं लेकिन फिर भी एक-दूसरे से प्यार करते हैं, एक-दूसरे को अक्सर देखते हैं, वह अब मेरे साथ रह रही हैं और बेबी एक्स बगल के कमरे में है.'

 

Advertisement
Advertisement