scorecardresearch
 

UP: कैसा होता है IAS का सरकारी घर, पत्नी ने वीडियो में दिखाया

आईएएस अधिकारी के बारे में लोगों की काफी जिज्ञासाएं होती हैं. घर अंदर से कैसे दिखते हैं, वहां रहने वाले लोगों की जिंदगी कैसे होती है. इन्‍हीं कुछ दिलचस्‍प बातों को बयां करते हुए IAS अधिकारी की पत्‍नी ने कुछ वीडियोज बनाए हैं. इन वीडियोज में उन्‍होंने IAS के घर से जुड़ी कई दिलचस्‍प कहानियां भी बताई हैं.

Advertisement
X
IAS अधिकारी अभिषेक की पत्‍नी श्रुति के बनाए वीडियो हुए वायरल (Youtube/ Shruti Shiva )
IAS अधिकारी अभिषेक की पत्‍नी श्रुति के बनाए वीडियो हुए वायरल (Youtube/ Shruti Shiva )

IAS अधिकारी कैसे घरों में रहते हैं, वहां क्‍या सुविधाएं रहती हैं? इन्‍हीं सब चीजों को लेकर यूपी में तैनात IAS अधिकारी अभिषेक की पत्‍नी और यूट्यूबर श्रुति शिवा ने वीडियो बनाया. श्रुति के ये वीडियो वायरल हो गए हैं. 

Advertisement

श्रुति शिवा के यूट्यूब पर 2 लाख से अधिक सब्‍सक्राइबर्स हैं, उन्‍होंने IAS अधिकारी पति के साथ रहने और ट्रांसफर होने पर बार-बार घर बदलने की कहानी अपने वीडियो में शेयर की है. श्रुत‍ि ने बुलंदशहर के एक सरकारी घर का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्‍होंने घर का ड्राइंग रूम, बेडरूम समेत पूरे घर को टूर करवाया.

वहीं उन्‍होंने खुर्जा बाजार और बंजारा बाजार से खरीदे गए सामानों का भी जिक्र किया. वीडियो में उन्‍होंने IAS अभिषेक की दादी का बेड भी दिखाया. इसके अलावा घर में मौजूद तमाम एंटिक और सजावटी चीजें भी दिखाईं. इस वीडियो में जिस तरह श्रुति ने घर को लेकर अपना अनुभव शेयर किया, वह यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है.

श्रुति ने वीडियो में तब कहा था कि उन्‍हें इस घर में रहते हुए दो साल हो गए और और जल्‍द ही यहां से वे लोग चले जाएंगे. श्रुति ने वीडियो में घर का तमाम सामान दिखाए. वहीं उन्‍होंने इस सरकारी घर में रहने वाले कर्मचारियों की भी तारीफ की. इस वीडियो को 40 लाख से ज्‍यादा व्‍यूज मिल चुके हैं.

Advertisement

इससे पहले श्रुति ने 4 मई 2020 को भी अपना सरकारी आवास दिखाया था. यह वीडियो भी तब खूब वायरल हुआ था, इस वीडियो को अब तक 7 लाख से ज्‍यादा व्‍यूज मिल चुके हैं.

वहीं इस वीडियो से पहले उन्‍होंने 27 अप्रैल 2020 को भी एक वीडियो अपलोड किया था, तब श्रुति पति IAS अभिषेक के साथ जॉइंट मजिस्‍ट्रेट बंगले में शिफ्ट हुई थीं. इस घर का भी श्रुति ने फुल होम टूर कराया था. इस वीडियो को अब तक 18 लाख से अधिक व्‍यूज मिल चुके हैं.

 

Advertisement
Advertisement