भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान से जुड़े वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. खासतौर पर पाकिस्तान के कई शहर को लेकर लोगों की दिलचस्पी बनी रहती है. इसी बीच मशहूर ट्रैवलर और इंफ्लूएंसर केन ने पाकिस्तान टूर के दौरान लाहौर मेट्रो का अनुभव लिया और अपना वीडियो शेयर किया, जो अब जमकर वायरल हो रहा है.
पहली बार लाहौर मेट्रो का सफर!
केन लाहौर पहुंचे और वहां के GPO स्टेशन से मेट्रो का सफर किया. उन्होंने दिल्ली मेट्रो की तरह टोकन लिया और मेट्रो के अंदर जाने से पहले पूरे एक्सपीरियंस को रिकॉर्ड किया. उनके मुताबिक, लाहौर मेट्रो का कुछ हिस्सा एलीवेटेड (ऊपर) और कुछ हिस्सा अंडरग्राउंड है, ठीक वैसे ही जैसे दिल्ली में देखने को मिलता है.
लोगों से बातचीत, किराया और सुविधाएं
केन ने वीडियो में बताया कि लाहौर मेट्रो में सफर करना बेहद आसान है, यहां तक कि एक विदेशी यात्री के लिए भी! सफर के दौरान कुछ लोग उनसे बातचीत करने लगे और उन्होंने बताया कि मेट्रो का किराया सिर्फ 25 पाकिस्तानी रुपये है.उन्होंने आगे कहा कि मुझे GPO स्टेशन जाना था, सफर सिर्फ 5 मिनट का था. मेट्रो के अंदर का माहौल भी ठीक था.
देखें वीडियोॉ
क्या दिल्ली मेट्रो से अलग है लाहौर मेट्रो?
वीडियो में दिखाया गया कि लाहौर मेट्रो के कुछ कोच महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, बिल्कुल दिल्ली मेट्रो की तरह. इसके अलावा, स्टेशनों और टोकन सिस्टम में भी काफी समानताएं दिखीं.
पाकिस्तान में भी मेट्रो चलती है!
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो पर लोगों की दिलचस्प कमेंट किए. किसी ने हैरानी जताते हुए कहा, 'मुझे पहली बार पता चला कि पाकिस्तान में भी मेट्रो चलती है!' वहीं, एक यूजर ने मेट्रो की स्पीड पर सवाल उठाते हुए लिखा, 'ये तो काफी स्लो लग रही है.'
सबसे दिलचस्प कमेंट एक भारतीय यूजर का रहा, जिसने लिखा कि मुझे इस वीडियो में सबसे अच्छा मोमेंट तब लगा, जब एक मेट्रो स्टेशन का नाम 'लक्ष्मी' था. ये देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए.
वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं अब भी जारी हैं, जहां कुछ लोग इसकी सुविधाओं की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ इसकी तुलना भारतीय मेट्रो से कर रहे हैं.