scorecardresearch
 

33,000 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरी युवती, फिर भी बच गई जान, हैरान कर देगी ये घटना

33,000 फीट की ऊंचाई से अगर कोई नीचे गिरे तो उसका बचना लगभग नामुमकिन है. लेकिन हम आपके एक ऐसी युवती की कहानी बताने जा रहे हैं जो एक फ्लाइट हादसे में इतनी ऊंचाई से गिरने के बावजूद बच गईं. चलिए जानते हैं इस दिलचस्प और हैरान कर देने वाली घटना के बारे में विस्तार से...

Advertisement
X
Photo: Facebook/Amazing Humans
Photo: Facebook/Amazing Humans

आपने कई सारे प्लेन हादसों के बारे में सुना होगा. लेकिन क्या हो अगर 33,000 फीट की ऊंचाई पर जाकर कोई प्लेन क्रैश हो जाए. यकीनन उसमें सवार लोगों की मौत होना तय है. मगर आज हम आपको एक ऐसी एयरहोस्टेस की कहानी बताने जा रहे हैं जो 33,000 फीट से गिरकर भी जिंदा बच गई. इस कहानी पर यकीन करना बेशक कठिन होगा पर ये बिल्कुल सच है. चलिए जानते हैं इस सच्ची घटना के बारे में विस्तार से...

Advertisement

तारीख 26 जनवरी 1972... एक एरोप्लेन ने स्वीडन के स्टॉकहोम (Stockholm, Sweden) से सर्बिया के बिलग्रेड (Belgrade, Serbia) के लिए उड़ान भरी. उस फ्लाइट का नाम था जैट फ्लाइट 367 (Jat Fight 367). इसमें कुल 28 लोग सवार थे. सब कुछ ठीक चल रहा था. फ्लाइट करीब 33,000 फीट की ऊंचाई पर थी.

लगेज अपार्टमेंट में हुआ जोरदार धमाका
एक एयरहोस्टेस खाने के सामान की ट्रॉली लेकर पैसेंजर के पास आ रही थी. तभी फ्लाइट के लगेज अपार्टमेंट में एक जोरदार धमाका हुआ. धमाका इतना तेज था कि हवा में ही प्लेन के तीन टुकड़े हो गए. अब प्लेन में आग लग गई और तेजी से फ्लाइट पूरे मलबे में तब्दील हो गई. प्लेन के तीनों टुकड़े जीमन पर आ गिरे. जिस जगह प्लेन के टुकड़े गिरे, वहां बर्फ की मोटी चादर थी. जब वहां प्लेन के मलबे गिरे तब वह जल ही रहे थे.

Advertisement
Photo: Facebook/Lovers Of the World Military & Defense.
Photo: Facebook/Lovers Of the World Military & Defense.

ब्रूनो होंके ने युवती को मलबे से बाहर निकाला
'द स्टेस्टमैन' की खबर के मुताबिक, चेकोस्लोवाकिया के श्रीबस्का कामेनिस (Srbská Kamenice, Czechoslovakia) में यह प्लेन गिरा था. उसी समय गांव का एक आदमी ब्रूनो होंके (Bruno Honke) वहां आ पहुंचा. उसकी नजर वहां एक जगह पर जा रुकी जहां दर्द से कराह रही एक युवती मदद मांग रही थी. युवती बुरी तरह मलबे में फंसी हुई थी. ब्रूनो दूसरे विश्व युद्ध की मेडिकल टीम का हिस्सा थे. इसलिए उन्होंने तुंरत उस लड़की को काफी सावधानी से मलबे से निकाल लिया. उस लड़की के पैर की हड्डियां टूट चुकी थीं. और शरीर पर जख्म के कई निशान थे.

Photo: Facebook/Lovers Of the World Military & Defense.
Photo: Facebook/Lovers Of the World Military & Defense.

10 दिन बाद आया युवती को होश
ब्रूनो ने युवती को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. लेकिन तब तब वह कोमा में जा चुकी थी. 10 दिन बाद उसे होश आया. उसने बताया कि उसका नाम वेस्ना वलोविक (Vesna Vulovic). इस प्लेन हादसे में जिंदा बची एकमात्र लड़की. जो कि 33,000 फीट की ऊंचाई से बिना पैराशूट के नीचे गिरी और फिर भी बच गई. यह खबर पूरी दुनिया के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं थी. क्योंकि इस पर किसी को भी भरोसा करना मुश्किल हो पा रहा था. खुद वेस्ना वलोविक को भी यकीन नहीं हो रहा था कि वह बच कैसे गई. लेकिन इस हादसे में उसकी कमर से नीचे वाला पूरा हिस्सा पैरालाइज्ड हो चुका था. वह चल नहीं सकती थी.

Advertisement

रिसर्च में सामने आईं कई बातें
आखिर वह बची कैसे, इस बात पर रिसर्च होने लगी. रिसर्च के दौरान सबसे बड़ी वजह यह बताई गई वेस्ना वलोविक के लो ब्लड प्रेशर का होना. एक्पर्ट्स ने बताया कि जब भी आप हजारों फीट की ऊंचाई पर होते हैं और ऐसा हादसा होता है तो ब्लड प्रेशर काफी बढ़ जाता है. फिर ऑक्सीजन की कमी से दिल फट जाता है. उस फ्लाइट में दूसरे यात्रियों के साथ ऐसा ही हुआ होगा. लेकिन वेस्ना का ब्लड प्रेशर लो रहता था. ऐसे में अगर उनका ब्लड प्रेशर बढ़ा भी होगा तो बाकी लोगों के मुकाबले कम बढ़ा होगा. इसलिए वह सर्वाइव कर गईं.

Photo- AFP
Photo- AFP

लो ब्लड प्रेशर के बावजूद कैसे मिली एयरलाइंस में नौकरी
दिलचस्प बात ये है कि लो ब्लड प्रेशर वाले को एयरलाइंस में नौकरी नहीं मिलती. लेकिन वेस्ना ने बताया कि जब नौकरी के लिए उसका मेडिकल होने वाला था तो उस समय उसने काफी मात्रा में कॉफी पी ली थी. जिस कारण उसका ब्लड प्रेशर नॉर्मल हो गया था. फिर वह मेडिकल टेस्ट में पास हो गईं और उन्हें नौकरी मिल गई.

ट्रॉली और प्लेन के टुकड़े के बीच फंसी वेस्ना
वहीं, वेस्ना के बचने की दूसरी वजह बताई गई कि जब वह हादसे के दौरान ट्रॉली लेकर आ रही थी, उसी समय प्लेन क्रैश हुआ और उसके तीन टुकड़े हो गए. तो ट्रॉली प्लेन के एक हिस्से से टकरा कर फंस गई. इसी वजह से वह दोनों तरफ से कवर हो गई. तीसरी वजह बताई गई कि प्लेन क्रैश होने के बाद बर्फ की मोटी चादर पर जा गिरा. इस कारण क्रिया-प्रतिक्रिया जैसा रिएक्शन नहीं हुआ.

Advertisement

इस मामले में एक और हैरान करने वाली बात ये सामने आई कि फ्लाइट में वेस्ना वुलोविक की नहीं, बल्कि वेस्ना नाम की किसी और एयरहोस्टेस की ड्यूटी लगी थी. लेकिन नाम समान होने के कारण वेस्ना वुलोविक इस फ्लाइट में ड्यूटी देने आ गईं.

Photo: Facebook/Istorijski zabavnik
Photo: Facebook/Istorijski zabavnik

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज
करीब 10 महीने के इलाज के बाद बाद वेस्ना फिर से चलने फिरने लगीं. लेकिन शरीर पर कुछ ऐसा असर हो गया कि डॉक्टरों ने उन्हें बताया वह अब कभी भी मां नहीं बन सकतीं. इसलिए उनकी शादी तो हुई लेकिन जल्द ही तलाक भी हो गया. वेस्ना ने फिर से ड्यूटी ज्वाइन करने की बात कही. लेकिन उसे मना कर दिया गया. लेकिन 33000 फीट की ऊंचाई से गिरकर भी बचने वाली वेस्ना का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड ऑफ( Guinness Book of World Records) रिकॉर्ड में दर्ज हो गया.

Photo: AP
Photo: AP

हादसे को लेकर कुछ खुलासे
बताया जाता है कि ये हादसा नहीं बल्कि एक आंतंकी हमला था. बम को किसी सूटकेस के जरिए लगेज अपार्टमेंट में रखा गया था. दरअसल, उस समय एयरपोर्ट पर इतनी चेकिंग नहीं हुआ करती थी. 'बीबीसी' की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बात पर संदेह भी जताया गया था कि डेनमार्क के कोपेनहेगन में एक स्टॉपओवर के दौरान जेट के अंदर एक बम रखा गया था, लेकिन मामले में कुछ भी साबित नहीं हुआ और कोई गिरफ्तारी नहीं हुई. कई साल बाद साल 2002 में एक इंटरव्यू के दौरान वेस्ना ने बताया कि मेरे सहयोगियों को लग रहा था कि कुछ न कुछ गलत होने वाला है. क्योंकि पायलट ने इस उड़ान से पहले 24 घंटे तक खुद को एक कमरे में बंद करके रखा था. वो कमरे से बाहर भी नहीं आना चाहते थे. 'द गार्जियन' की रिपोर्ट के मुताबिक, 25 दिसबंर 2016 में वेस्ना की मौत हो गई. उस समय वह 66 साल की थीं.

Advertisement
Advertisement