सोशल मीडिया पर इन दिनों एक प्यारी सी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने टीचर की डांट का ऐसा जवाब दिया कि लोग हैरान रह गए. टीचर ने जब बच्ची को पढ़ाई को लेकर सीरियस नहीं होने पर डांटा, तो उसने जो जवाब दिया, वो सुनकर हर किसी का दिमाग चकरा गया.
वीडियो में टीचर जब बच्ची से पूछती है कि तुम पढ़ाई क्यों नहीं करती हो. उम्मीद से परे बच्ची ने पढ़ाई न करने के बहाने बनाने के बजाय बच्ची ने जीवन, ब्रह्मांड और मानव अस्तित्व पर दार्शनिक बातें शुरू कर दीं.
देखें वीडियो
मुझे खुद को कितनी सीरियसली लेना चाहिए?
वीडियो की शुरुआत में टीचर उसे समझाते हुए कहती हैं -आप अपनी पढ़ाई को लेकर सीरियस नहीं हैं. लेकिन बच्ची का जवाब कुछ ऐसा है, जैसे वह पढ़ाई से बचने के बहाने नहीं, बल्कि गैलेक्सी के रहस्यों पर लेक्चर देने आई हो! वह कहती है -इस पृथ्वी को बने हुए लगभग 4.5 करोड़ साल हो चुके हैं. मनुष्य के जीवन की उत्पत्ति को 370 करोड़ साल हो चुके हैं. जिस यूनिवर्स को लेकर हम इतने खुश होते हैं, ऐसे-ऐसे न जाने कितने यूनिवर्स हैं. एक यूनिवर्स में न जाने कितनी गैलेक्सी हैं, पता नहीं.
बच्ची यहीं नहीं रुकती, वह तारों, सूरज, पृथ्वी और 200 देशों के बारे में बात करती है. फिर एक सवाल छोड़ जाती है मुझे खुद को कितनी सीरियसली लेना चाहिए? मेरे एक अस्तित्व से क्या हो सकता है?
'बच्ची बात तो सही कर रही है'
सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने कमेंट्स की बाढ़ आ गई. किसी ने कहा-मैंने जब से ये वीडियो देखा, अब तो कुछ करने का मन ही नहीं कर रहा. सच में, हमारा वजूद कुछ भी नहीं है. एक और यूजर का कमेंट करते हुए कहा-ये बच्ची तो फिलॉसफी की प्रोफेसर बनेगी! वहीं किसी ने कहा कि बच्ची की बात को मजाक में लिया जाए लेकिन बच्ची बात तो सही कर रही है.