मुंबई ब्लास्ट में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद संजय दत्त रो पड़ें. काफी मुश्किल से संभलें . घर के बाहर रिपोर्टरों और समर्थकों की भीड़ लगी हुई थी. वह चाहकर भी घर से बाहर नहीं आ सके. बाद में उनकी ओर से एक पत्र आया जिसमें उन्होंने काफी भावुक तरीके से अपनी बात कही थी.
आज शाम 6 बजे आज तक का हल्ला बोलः आखिर मुन्ना को माफी क्यों? आप अपनी प्रतिक्रिया दें जिसे हम कार्यक्रम के दौरान दिखाएंगे...
देखें: मुन्नाभाई को फिर जाना होगा जेल...
संजय दत्त अपने परिवार के साथ अपने घर पर ही हैं. उनके कुछ करीबी लोगों की माने तो संजय दत्त काफी देर तक जगे रहे और काफी बेचैनी में रात बिताए. पूरे परिवार का यही हाल था. फैसला आने के बाद उन्होंने अपने दोस्तों से कहा था कि वो कोशिश करेंगे कि सभी फिल्मों को तय समय में पूरा कर लें. सुप्रीम कोर्ट ने संजय दत्त को 4 सप्ताह का वक्त दिया है.
देखें: अब क्या होगा संजय दत्त का?इससे पहले संजय दत्त ने मीडिया को पत्र लिखा. पत्र में संजय दत्त का दर्द छलक कर बाहर आया. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने दत्त को पांच साल की सजा सुनाई. संजय इससे पहले 18 महीने की जेल की सजा काट चुके हैं.
संजय दत्त ने अपने पत्र में लिखा, ‘मैं 20 वर्षों से दर्द झेल रहा हूं और 18 महीने की सजा काट चुका हूं. अगर कोर्ट मुझे और सजा देना चाहता है तो मुझे भी इसके लिए मजबूत होना होगा.
आज मेरा दिल टूटा है क्योंकि मेरे साथ मेरे तीनों बच्चों और पत्नी को भी सजा मिलेगी. मैंने हमेशा हमारी न्यायिक प्रणाली का सम्मान किया है और आज भी आंखों में आंसू के साथ इसका सम्मान कर रहा हूं. मैं अपनी सारी फिल्में पूरी करूंगा और किसी को परेशानी में नहीं डालूंगा. मैं फिल्म इंडस्ट्री के लोगों, मीडिया, मेरे शुभचिंतकों और अपने फैन्स का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मेरा हमेशा साथ दिया.
मेरा दिल जानता है कि मैं एक अच्छा इंसान हूं. मैंने हमेशा लोकतंत्र का सम्मान किया और अपने देश से कभी गद्दारी नहीं की. मेरा परिवार अभी बहुत नाजुक दौर से गुजर रहा है, सब परेशान है और मुझे उनके लिए मजबूत होना होगा.
मैं इस वक्त बहुत बिखरा और टूटा हुआ महसूस कर रहा हूं. मैं माफी चाहता हूं कि मैं अभी आप लोगों से आकर मिल नहीं सकता. मुझे भगवान पर पूरा भरोसा है और वो मुझे आगे रास्ता दिखाएंगे.’