अमेरिका के मैनहट्टन और जर्सी सिटी के पास हडसन नदी में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया. इसमें ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी सीमेंस के स्पेन प्रभाग के सीईओ और उनका परिवार बैठा था. इस हदासे में पायलट सहित पूरे परिवार की मौत हो गई.
हडसन नदी में गिरते हेलीकॉप्टर को वहां कई प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया. बताया जाता है कि टूर के लिए जा रहा हेलिकॉप्टर हवा में ही टूट गया और फिर हडसन नदी में चट्टान की तरह जोरदार तरीके से नीचे गिर गया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कैसे टुकड़ों में बंट गया था हेलीकॉप्टर
न्यूयॉर्क सिटी फायर डिपार्टमेंट ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने वेस्ट ह्यूस्टन स्ट्रीट और वेस्ट स्ट्रीट पर पियर 40 के पास गिरने से पहले हेलिकॉप्टर को दो टुकड़ों में विभाजित होते देखा था.
वहीं एक भयावह वीडियो में भी गुरुवार को बिग एप्पल टूर कंपनी के हेलीकॉप्टर को आसमान से हडसन नदी में गिरते हुए दिखाया गया है.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान हवा में ही टूटकर टुकड़े-टुकड़े हो गया था.
हादसे का वीडियो भी आया है सामने
एक प्रत्यक्षदर्शी द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो और न्यूयॉर्क पोस्ट द्वारा प्राप्त जानकारी से पता चलता है कि पर्यटकों का हेलीकॉप्टर तेजी से ठंडे पानी में गिरा, जिससे लगभग 3:20 बजे नदी से पानी के भारी छींटे उठते दिखाई दिए. फुटेज और कई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऐसा प्रतीत होता है कि हेलीकॉप्टर की पूंछ और रोटर टूटकर हडसन नदी में गिर गए, जिससे उसमें सवार सभी लोग मारे गए.
'प्रोपेलर और रॉटर्स हो गए थे अलग'
59 वर्षीय मैकसोर्ले जर्सी सिटी से होबोकेन की ओर जा रहे थे, तभी उन्होंने पास में ही एक हेलीकॉप्टर को उड़ते हुए देखा और एक धमाके की आवाज सुनी और रोटर्स को अलग होते देखा.वहीं नदी के लोडिंग डॉक मैनेजर ने कहा कि ऐसा लग रहा था कि प्रोपेलर और रोटर्स सीधे निकल गए और मैंने देखा कि यह सीधे नीचे आ गया. उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा था जैसे हेलीकॉप्टर अचानक स्ट्रगल करने लगा था.
पायलट सहित परिवार के 5 लोगों की मौत
इस घटना में हेलिकॉप्टर में सवार एक पायलट और पांच स्पेनिश पर्यटकों के परिवार को पानी से बाहर निकाला गया, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल थे. चार लोगों को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया और दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
बेस पर ईंधन लेने लौट रहा था हेलीकॉप्टर
वहीं बिग एप्पल पर्यटक हेलीकॉप्टर कंपनी के सीईओ माइकल रोथ ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर अपने बेस पर वापस आ रहा था, जब वह हडसन नदी में गिर गया. पायलट ने फोन करके बताया कि वह उतर रहा है और उसे ईंधन की आवश्यकता है और उसे पहुंचने में लगभग तीन मिनट लगने चाहिए थे, लेकिन 20 मिनट बाद भी वह नहीं पहुंचा.
यह भी पढ़ें: अमेरिका: मैनहट्टन के पास हडसन नदी में हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 6 लोगों की मौत
हादसे के पहले तीनों की तस्वीर आई थी सामने
स्पेन में सीमेंस के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अगस्टिन एस्कोबार, उनकी पत्नी और उनके तीन बच्चे इस हेलिकॉप्टर में सवार थे और गहरे पानी में गिर जाने से सभी की मौत हो गई. बिग एप्पल की वेबसाइट पर हादसे से पहले परिवार की मुस्कुराते हुए तस्वीर भी है. इसमें परिवार के पांच सदस्यों को बेल 206एल-4 लॉन्गरेंजर IV हेलीकॉप्टर के सामने मुस्कुराते हुए और विमान के अंदर बेल्ट बंधे हुए दिखाया गया है.