scorecardresearch
 

दहशत भरा नज़ारा, आसमान से बरसने लगे मानव अंग

जेद्दा में रविवार को एक अजीबोगरीब नज़ारा दिखाई पड़ा और लोग दहशत से भर गए. आसमान से शहर में मानव अंग गिरने लगे.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

जेद्दा में रविवार को एक अजीबोगरीब नज़ारा दिखाई पड़ा और लोग दहशत से भर गए. आसमान से शहर में मानव अंग गिरने लगे.

Advertisement

समाचार पत्र गल्फ न्यूज के मुताबिक रेड सी सिटी पुलिस के प्रवक्ता नवफ बिन नासिर ने बताया कि उनके विभाग को ढाई बजे दोपहर में एक कॉ़ल आई, जिसमें बताया गया कि मुशरफा इलाके में चौराहे पर एक शख्स ने आसमान से मनुष्य के शरीर के टुकड़े गिरते देखे.

पुलिस का मानना है कि किसी विमान के लैंडिंग गियर में फंसे किसी आदमी की लाश के टुकड़े शहर में गिरे हैं. वैसे पुलिस इस घटना की अभी जांच कर रही है.

पुलिस का मानना है कि कई गरीब देशों से लोग अमीर देशों में जाने के लिए कई बार चुपचाप विमान के सामान कक्ष या लैंडिंग गियर यानी पहियों की जगह में घुस जाते हैं. ऐसे में ज्यादातर मामलों में उनकी मौत हो जाती है, क्योंकि ऊंचाई पर तापमान माइनस 30 डिग्री से भी नीचे चला जाता है. लेकिन कुछ भाग्यशाली बच भी जाते हैं.

Advertisement

2010 में बेरुत के एयरपोर्ट सिक्योरिटी के चीफ को इसी कारण से इस्तीफा देना पड़ गया था. एक शख्स चुपचाप रनवे में घुस आया और सऊदी अरब जाने वाले प्लेन के पहिये वाली जगह में घुस गया. बाद में उसका शव सऊदी अरब के रियाद शहर के लैंडिंग गियर में फंसा पाया गया.

Advertisement
Advertisement