आज से एक लाख साल बाद इंसान पौकिमोन चरित्र जैसे दिखेंगे जिनके बड़े-बड़े सिर, बड़ी आंखें और रात में भी पूरी स्पष्टता से देखने की नेत्र शक्ति होगी.
दो शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि भविष्य में इंसानों के सिर बड़े हो सकते हैं. उनके गूगल ग्लास जैसे कांटेक्ट लैंस होंगे और उनकी पीछे की ओर फैली हुई डिज्नी चरित्रों जैसी आंखें होंगे जो रात में बिल्ली की आंखों की तरह चमकेंगी.
पेशे से कलाकार निकोलेय लैम ने न्यूयार्क डेली न्यूज को बताया, ‘यह तर्क पर आधारित कल्पना है.’ उन्होंने कहा, ‘जब मैंने इसका डिजाइन तैयार किया तो मैं किसी एनीमेशन के बारे में नहीं सोच रहा था लेकिन मैं उसकी झलक देख सकता था. यह एक प्रकार का संयोग है जो घटित हुआ है.’ लैम ने कम्प्युटेशनल जेनेटिसिस्ट ऐलन क्वान के साथ अपने विचारों को साझा किया और एक ऐसे भविष्य की कल्पना की जिसमें जाइगोटिक (युग्मनज) जीनोम इंजीनियरिंग तकनीक उस स्तर तक विकसित हो जाती है जहां इंसान अपने विकासक्रम को उसी प्रकार से नियंत्रित करने में सक्षम होंगे जिस प्रकार आज हम इलैक्ट्रोन को नियंत्रित करते हैं.
क्वान ने कहा, ‘इस भविष्य में, इंसान अपने प्राकृतिक विकास क्रम पर नियंत्रण पा लेगा और मानव जीवन में मानवीय जरूरतों के अनुसार फेरबदल कर सकेगा.’