scorecardresearch
 

शादी के तुरंत बाद पति का चलने लगा अफेयर, फोन देख सन्न रह गई पत्नी

पत्‍नी ने पति को एक्‍स्‍ट्रा मैरिटल रिलेशनशिप होने के बावजूद माफ कर दिया. पत्‍नी के इस कदम की इंटरनेट पर फैन्स तारीफ कर रहे हैं. हालांकि, पति ने शुरू में अफेयर होने की बात से इनकार कर दिया था. लेकिन जब पोल खुली तो वह अपनी हरकत के लिए शर्मिंदा हुआ.

Advertisement
X
एलेक्‍जेंड्रा ने पति माइकल को माफ कर दिया (Credits: Alexandrea Acevedo)
एलेक्‍जेंड्रा ने पति माइकल को माफ कर दिया (Credits: Alexandrea Acevedo)

शादी के तुरंत बाद ही पति का किसी और महिला से अफेयर चलने लगा. जब पत्नी को इस बात की जानकारी हुई तो उन्हें झटका लगा. वह बुरी तरह टूट गईं. हालांकि, कुछ वक्त बाद पत्नी ने खुद को संभाला और फिर जो कदम उठाया उसने कई लोगों को हैरान कर दिया. दरअसल, एक्‍स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने के बावजूद महिला ने पति को माफ कर दिया. 

Advertisement

एलेक्‍जेंड्रा एसवेडो (Alexandrea Acevedo) की माइकल नाम के शख्‍स से 2018 में शादी की. लेकिन, एलेक्‍जेंड्रा को पता चला कि शादी के पांच साल के दौरान उनके पति का कहीं और अफेयर चल रहा था. पति के विश्‍वासघात के बारे में तब पता चला जब उन्‍होंने मोबाइल चेक किया.

एलेक्‍जेंड्रा ने कहा- मैं माइकल का फोन देख रही थी, अमूमन मैं ऐसा नहीं करती हूं. मैंने एक संदिग्‍ध मैसेज देख लिया. एलेक्‍जेंड्रा के मुताबिक, पहले तो पति ने टालमटोल की कोशिश की. उन्‍होंने कहा कि यह मैसेज किसी दोस्‍त का है. 

हालांकि, एलेक्‍जेंड्रा को इस बात की भनक लग चुकी थी कि उनके पति का कहीं और अफेयर चल रहा है. इसके बाद कपल में झगड़ा भी हुआ. गुस्‍से में एलेक्‍जेंड्रा ने पति माइकल से कह दिया कि उनके सामने से चले जाएं. एलेक्‍जेंड्रा का दिल बुरी तरह से टूट गया था. 

Advertisement
एलेक्‍जेंड्रा अपने पति के साथ (Credits: Alexandrea Acevedo)

हालांकि, इसके बाद एलेक्‍जेंड्रा ने तलाक लेने के बारे में नहीं सोचा बल्कि अपने रिश्‍ते को बेहतर बनाने के लिए कदम उठाया. पति माइकल ने भी अपनी गलती मानी. पति ने कहा कि इस बात का उन्‍हें हमेशा पछतावा रहेगा. इस दौरान माइकल ने पत्‍नी को शराब पीने और जुआ खेलने की लत के बारे में भी बताया. 

इस खुलासे के बाद 8-9 दिन तक एलेक्‍जेंड्रा बुरी तरह से टूट गईं. वह कई तरह के इमोशंस से जूझ रही थीं. फिर उन्‍होंने इस बात को लेकर अपने दोस्‍तों और परिवार से बात की. कई किताबों की मदद ली. 

इस दौरान उन्‍होंने पति के प्रति नरम रवैया दिखाया. वहीं, पति माइकल ने भी पत्‍नी एलेक्‍जेंड्रा को ढांढस बंधाने की कोशिश की. इसके बाद दोनों ही लोगों में बातचीत शुरू हो गई. पति हर दिन उनके साथ रिश्ता बेहतर करने की कोशिश करने लगा. एलेक्‍जेंड्रा ने कहा- मैं उन्‍हें अकेले में छोड़ना नहीं चाहती थी. इसके बाद उन्‍होंने माइकल को रिलेशनशिप में दूसरा मौका दिया और माफ कर दिया.

अपने पति संग रोमांटिक अंदाज में एलेक्‍जेंड्रा (Credits: Alexandrea Acevedo)

सोशल मीडिया पर बंटी लोगों की राय 
एलेक्‍जेंड्रा ने सोशल मीडिया पर आपबीती शेयर की है. उनकी स्टोरी पर यूजर्स की राय बंटी दिखी. एक यूजर ने लिखा- मैं शायद ऐसा नहीं कर पाती क्‍योंकि विश्‍वास टूट जाता मेरा. दूसरे शख्‍स ने लिखा- साढ़े तीन साल तक... ऐसा लग रहा है कि मैं किसी अनजान शख्‍स के साथ रह रही थी. हालांकि, कई यूजर्स ऐसे भी थे, जिन्‍होंने माना एलेक्‍जेंड्रा ने माफी कर सही किया.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement