scorecardresearch
 

पत्नी के पर्स में थी ऐसी चीज, खोलते ही करोड़पति बना पति!

पति का कहना है कि पत्नी की वजह से उनकी जिंदगी बदल गई. अब वह आगे की जिंदगी ऐशो-आराम से गुजार सकते हैं. पत्नी के पर्स से उन्हें खोई चीज मिल गई थी. जिसके बाद वो करोड़ों रुपये के मालिक बन गए.

Advertisement
X
65 साल का शख्स बना करोड़पति (फोटो- North Carolina Education Lottery)
65 साल का शख्स बना करोड़पति (फोटो- North Carolina Education Lottery)

एक शख्स 160 रुपये खर्च कर करोड़पति बन गया. उसने 8 करोड़ रुपये से अधिक जीत लिए. करोड़पति बनने में उसकी पत्नी का अहम रोल है. शख्स का कहना है कि पत्नी की वजह से उनकी जिंदगी बदल गई. वह अब रिटायरमेंट का प्लान कर रहे हैं, ताकि आगे की जिंदगी ऐशो-आराम से गुजार सके. कपल अमेरिका के कैरोलिना के रहने वाले हैं. 

Advertisement

द मिरर के मुताबिक, 65 साल के टेरी पीस ने 160 रुपये में पॉवरबाल लॉटरी का एक टिकट खरीदा था. लेकिन घर आने के बाद वह इसे भूल गए. टिकट कहीं गुम हो गया था. लाख खोजने पर भी टेरी को टिकट नहीं मिल रहा था. आखिर में उन्होंने अपनी पत्नी से टिकट खोजने की अपील की. 

पत्नी के पर्स में टिकट रख भूल गया था पति 

इस बीच पत्नी ने अपना पर्स चेक किया तो हैरान रह गई. टिकट उसकी पर्स में ही रखा था, जिसके बारे में उसे भी नहीं पता था. क्योंकि टेरी पर्स में टिकट रखने के बाद भूल गए थे. हालांकि, इस वक्त तक पति-पत्नी दोनों को ही नहीं पता था कि उनकी लॉटरी लगने वाली है. ऐसे में टिकट मिलने के बाद कपल ने जब चेक किया तो उनके होश उड़ गए. उनकी लॉटरी लग चुकी थी, वो भी 8 करोड़ रुपये की. 

Advertisement

इनाम जीतने के बाद टेरी ने कहा- यह जीवन बदलने वाला है. वो खुशकिस्मत हैं. शुक्र है कि पत्नी ने टिकट खोज लिया. आखिर कितने लोग हैं जो एक मिलियन डॉलर जीतते हैं. मुझे अपनी किस्मत पर भरोसा था. सिर्फ शब्दों में नहीं बता सकते कि हम कितने खुश हैं. 

पिछले हफ्ते टैक्स काटने के बाद टेरी को 5 करोड़ 78 रुपये मिले. अब वो इन पैसों से सबसे पहले अपने घर को रेनोवेट कराने की सोच रहे हैं. कपल अपने पोते-पोतियों के लिए कुछ पैसे जमा करना चाहते हैं. टेरी एक ट्रक खरीदने का प्लान कर रहे हैं. 

फोन नंबर से ऐसे ट्रेक होती है मोबाइल की लोकेशन

Advertisement
Advertisement