scorecardresearch
 

पति का था पत्नी की सहेली से संबंध, बर्थमार्क से ऐसे हुआ खुलासा

टिकटॉक पर अपनी कहानी साझा करते हुए, हेली @haileymae93 नाम की महिला ने कहा, उसकी गर्भवती दोस्त ने डिलीवरी में शामिल होने के लिए कहा और उसने सहर्ष आमंत्रण स्वीकार कर लिया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सहेली का था पति से संबंध, बर्थ मार्क से पत्नी ने पकड़ा
  • सहेली ने संबंध स्वीकारा, बर्थ निशान देखकर सदमे में चली गई महिला

चार बच्चों की मां को अपने पति के दूसरी महिला से संबंध होने की जानकारी तब मिली जब उसने देखा कि उस महिला के बेटे के शरीर पर भी वहीं जन्म चिन्ह थे जो उसके अपने बच्चों पर थे. महिला तब हैरान हो गई जब उसे पता चला कि वो दूसरी महिला और कोई नहीं बल्कि उसकी खुद की सबसे अच्छी सहेली थी.

Advertisement

टिकटॉक पर अपनी कहानी साझा करते हुए, हेली @haileymae93 नाम की महिला ने कहा, उसकी गर्भवती दोस्त ने डिलीवरी में शामिल होने के लिए कहा और उसने सहर्ष आमंत्रण स्वीकार कर लिया.

लेकिन दोस्त के बच्चे के जन्म के बाद वो सदमे में थी. महिला ने कहा जब वो सहेली के बच्चे का कपड़ा बदल रही थी तो उसे वो दो वंशानुगत जन्मचिह्न मिले जो उसके अपने बेटों के शरीर पर था. इससे उसे समझते देर नहीं लगी की दोस्ते के बच्चे का बाप भी उसी का पति है.

हैली ने इस संबंध के बारे में अपनी मां से बात की और वो भी सहमत हो गई कि कि बच्चा उसके पति का ही है. हैली ने इस घटना को लेकर कहा, "जब वह प्रसव पीड़ा में थी, उसने मुझे बुलाया और मैं उसे अस्पताल ले गयी. मैं उसके साथ थी जब जन्म के बाद बच्चे को उसका पहला स्नान कराया.

Advertisement

महिला ने कहा, "यह एक खूबसूरत अनुभव था, है ना? मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा. मैं इसका हिस्सा बनकर खुश थी लेकिन मैं उस वक्त सदमे में पहुंच गई जब "दुर्भाग्य से तीन दिन बाद मैंने वंशानुगत जन्मचिह्न देखा, जिससे मैं बहुत परिचित हूं क्योंकि मेरे सबसे बड़े बेटे के शरीर पर भी वो है.

उन्होंने कहा, वो वंशानुगत जन्मचिन्ह मेरे सभी बच्चों पर है, इसलिए मुझे पता था कि मेरे सहेली का बच्चा मेरे पति का था." महिला ने आगे बताया कि उसकी सबसे अच्छे दोस्त ने इस संबंध को स्वीकार किया और कहा कि वह कई बार उसके पति के साथ सो चुकी थी.

ये भी पढ़ें:


 

Advertisement
Advertisement