एक महिला जिसने सात लाख रुपये की चोरी की थी, नींद में 'बड़बड़ाने' के कारण पकड़ी गई. दरअसल, जिस वक्त महिला नींद में अपनी इस चोरी के बारे में बोल रही थी, बगल में लेटे उसके पति ने सुन लिया. फिर क्या था, पति ने जाकर इसके बारे में पुलिस को खबर कर दी और पत्नी गिरफ्तार हो गई. आइए जानते हैं पूरी कहानी..
'मिरर यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला ब्रिटेन के Lancashire का है. जहां 47 वर्षीय महिला रूथ फोर्ट (Ruth Fort) बतौर केयर टेकर काम करने एक बुजुर्ग के घर जाया करती थी. इस बीच उसने व्हील चेयर पर बैठी बुजुर्ग का डेबिट कार्ड (Debit Card) चुराकर सात लाख रुपये उड़ा दिए और उन पैसों को चंद हफ्तों में ही खर्च कर डाले.
अचानक बेहिसाब खर्च देखकर वो शक के दायरे में आ गई, लेकिन तब महिला द्वारा चोरी करने का कोई सबूत नहीं मिला, जिससे वो आराम से घूमती रही. लेकिन एक दिन जब वो नींद में थी तो उसकी चोरी पकड़ी गई.
महिला ने नींद में कबूल कर लिया जुर्म!
दरअसल, चोरी की घटना के करीब 4 हफ्तों बाद जब रूथ फोर्ट सो रही थी तो उसने नींद में अपने कृत्य को कबूल कर लिया. फोर्ट ने नींद में बड़बड़ाते हुए बता दिया कि चोरी उसने ही की थी. रूथ फोर्ट के 61 वर्षीय पति एंटनी ने बताया कि पत्नी के नींद में बड़बड़ाने के बाद उसके अपराध का खुलासा हुआ.
एंटनी ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसने रूथ फोर्ट को गिरफ्तार कर लिया. पिछले हफ्ते लिवरपूल क्राउन कोर्ट में महिला की पेशी हुई. उसपर चोरी का मुकदमा चलाया गया. कोर्ट ने महिला को 16 महीने की जेल की सजा (सस्पेंडेड) सुनाया.
तीन बच्चों के पिता 61 वर्षीय एंटनी कहते हैं- 'जब रूथ ने अधिक खर्च करना शुरू किया तो मुझे शक हुआ. और जब मुझे उसके पर्स में दूसरे का डेबिट कार्ड मिला, तो मेरा शक यकीन में बदल गया. चोरी की बात जानकर मेरा दिल टूट गया.'
एंटनी आगे कहते हैं- "मैं रूथ से बहुत प्यार करता था, लेकिन उसने जो किया उसे मैं नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता था. यह मेरे लिए घृणित था कि वह एक कमजोर व्यक्ति से चोरी करे और मुझे उसे रिपोर्ट करना पड़े." पति का कहना है कि कुछ साल से रूथ फोर्ट को नींद में बड़बड़ाने की समस्या रही है.