एक शख्स की 12 करोड़ रुपये की लॉटरी लग गई. टैक्स काटने के बाद उसके खाते में 8 करोड़ रुपये से अधिक आए. मगर इतने रुपये मिलने के बाद भी उसने ये बात अपनी तत्कालीन पत्नी को नहीं बताई. उल्टे रकम का एक मोटा हिस्सा अपनी बहन और एक्स-वाइफ को सौंप दिया. जिसके बाद मामला कोर्ट पहुंच गया. अब इस केस में कोर्ट का फैसला आया है.
Hangzhou Daily की रिपोर्ट के मुताबिक, झोउ (सरनेम) नाम के एक शख्स की दो साल पहले 10 मिलियन युआन (12 करोड़ रुपये) की लॉटरी लगी थी. टैक्स आदि काटने के बाद उसे 8.43 मिलियन युआन (8 करोड़) प्राप्त हुए. बाद में झोउ ने गुपचुप तरीके से 2 मिलियन युआन अपनी बहन के खाते में ट्रांसफर कर दिए और 70 हजार युआन पूर्व पत्नी को फ्लैट खरीदने के लिए दे दिए.
झोउ ने अपनी तत्कालीन पत्नी लिन को ना तो पैसे मिलने की बात बताई थी और ना ही दूसरों को पैसे देने की. ऐसे में जब लिन को ये बात पता चली तो वो भड़क गई और पति को सबक सिखाने के लिए कोर्ट में केस कर दिया. इतना ही नहीं उसने तलाक के लिए अर्जी भी डाल दी.
अकेले ही पैसों का आनंद लेना चाहता था पति
इस केस में पिछले हफ्ते फैसला आया, जिसमें कोर्ट ने झोउ को लॉटरी में मिली रकम का दो तिहाई हिस्सा मुआवजे के तौर पर लिन को देने का आदेश दिया है. कोर्ट ने पाया कि झोउ ने जो पैसा अपनी बहन और पूर्व पत्नी को दिया था उसमें लिन का भी हिस्सा था. फिलहाल, किसी भी पक्ष ने कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील नहीं की है.
बताया गया कि झोउ ने लॉटरी टिकट खरीदने के लिए लिन के रुपयों का इस्तेमाल किया था. लेकिन इनाम जीतने के बाद अकेले ही पैसों का आनंद लेना चाहता था. मगर उसका पत्नी के सामने उसका खेल ज्यादा समय तक नहीं चल सका.