scorecardresearch
 

पत्नी की 'खूबसूरती' की वजह से किया ट्रोल, पति ने दिया करारा जवाब!

फेसबुक पर शुरू हुई डेटिंग के बाद एक फिलीपींस की महिला ने अमेरिकी लड़के से शादी कर ली. लड़की और लड़के ने बताया कि वे दोनों इस शादी से बहुत खुश हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इस शादी से खुश नहीं दिखते हैं. लोगों को 'खूबसूरत लड़की' के साथ लड़के का मैच सही नहीं लगता है. वे लोग हमेशा ट्रोलर्स के निशाने पर रहते हैं.

Advertisement
X
फिलीपींस की रहनेवाली डिवाइन से स्कॉट ने की शादी (Credit- DivineRapsing/Instagram)
फिलीपींस की रहनेवाली डिवाइन से स्कॉट ने की शादी (Credit- DivineRapsing/Instagram)

पत्नी की खूबसूरती की वजह से सोशल मीडिया पर एक शख्स लोगों के निशाने पर है. लोग उन्हें बुरी तरह से ट्रोल करते हैं. उन्हें ‘बदसूरत’ बताते हैं और पत्नी की ‘खूबसूरती’ की तारीफ करते दिखते हैं.

Advertisement

इस शख्स का नाम स्कॉट है. वह अमेरिका के टेक्सास राज्य के ह्यूस्टन शहर के रहनेवाले हैं. फिलीपींस की डिवाइन से उन्होंने पांच साल पहले शादी की थी और तब से दोनों साथ हैं.

साल 2017 में फेसबुक पर स्कॉट और डिवाइन मिले थे. कुछ समय तक लगातार चैटिंग के बाद दोनों ने लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप शुरू करने का फैसला कर लिया. नवंबर 2017 में डिवाइन से पहली बार मिलने स्कॉट फिलीपींस गए थे. 

4 साल तक लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप जारी रखने के बाद डिवाइन अमेरिका शिफ्ट हो गईं. फिर दोनों ने शादी कर ली. साल 2021 में कपल ने रिलेशनशिप से जुड़े वीडियोज टिकटॉक पर शेयर करना शुरू कर दिया. इस पर लोगों ने अजीबोगरीब तरीके से रिएक्ट किया.

बहुत सारे लोग यह सोचते हैं कि डिवाइन पैसों की वजह से स्कॉट के साथ है. कुछ लोगों का यह भी मानना है कि ‘ग्रीन कार्ड’ के लिए डिवाइन स्कॉट के साथ है. Truly से बातचीत में स्कॉट ने कहा- डिवाइन से मिलने से पहले मेरी लाइफ बहुत बोरिंग थी.

Advertisement

स्कॉट ने बताया कि वह Scleroderma नाम की एक क्रोनिक ऑटोइम्यून बीमारी से ग्रसित हैं. 13 साल की उम्र से इस बीमारी का उन पर असर होने लगा था. इसकी वजह से उनका लुक भी बदल गया. लेकिन दावा किया जा रहा है उनका लुक अब और खराब नहीं होगा.

लेकिन, सोशल मीडिया पर इतनी आलोचनाएं सुनने के बाद भी स्कॉट ने कहा कि ट्रोल का उन पर कोई असर नहीं होता है. उन्होंने कहा- क्योंकि आप एक ही चीज को बार-बार देखते हैं तो उसका आप पर असर होना बंद हो जाता है. हम बस दो आम इंसान हैं.

Couple trolled

डिवाइन ने कहा कि उन कमेंट्स को पढ़कर तकलीफ तो होती है. वे दोनों शादीशुदा हैं और खुश हैं. एक वीडियो पर एक शख्स ने लिखा- मुझे तुम्हारी पत्नी की लोयलटी पर भरोसा नहीं है. दूसरे ने लिखा- लड़की तुम्हारा इस्तेमाल कर रही है. तीसरे ने पूछा- पत्नी की वेडिंग रिंग किधर है?

हालांकि, इतने नेगेटिव कमेंट के बावजूद कुछ लोग कपल के सपोर्ट में भी दिखे. एक यूजर ने लिखा- तुम दोनों क्लासी हो! शानदार कपल.

Advertisement
Advertisement