scorecardresearch
 

घर के कमरे को पत्नी ने बनाया ऑफिस, पति ने मांगा सैलरी का हिस्सा!

सोशल मीडिया पर एक महिला का पोस्ट वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में महिला ने पति पर रेंट के तौर पर मोटे पैसे मांगने का आरोप लगाया है. महिला ने बताया है कि घर में रहकर नौकरी करने की वजह से पति ने उनसे सैलरी का 30 फीसदी मांगा है. महिला ने इसे देने से इनकार कर दिया.

Advertisement
X
पति ने पत्नी से मांगा सैलरी का 30 फीसदी हिस्सा (प्रतीकात्मक तस्वीर/GettyImages)
पति ने पत्नी से मांगा सैलरी का 30 फीसदी हिस्सा (प्रतीकात्मक तस्वीर/GettyImages)

सोशल मीडिया पर एक शख्स लोगों के निशाने पर है. दरअसल, शख्स ने पत्नी से उनकी सैलरी का 30 फीसदी हिस्से का डिमांड किया है. शख्स का कहना है कि पत्नी ने घर के एक कमरे को ऑफिस बना दिया है और वर्क फ्रॉम होम कर रही है. इसलिए उन्हें इसके पैसे देने चाहिए. 32 साल की पत्नी ने इसके बारे में सोशल मीडिया पर बताया है.

Advertisement

शख्स की पत्नी ने बताया कि उनके पति ने, दोनों की मुलाकात से पहले ही एक टू-बेडरूम का घर खरीदा था. अब दो महीने पहले ही उनकी जॉब लग गई. उनके पास वर्क फ्रॉम होम का ऑप्शन था तो उन्होंने एक खाली बेडरूम को ऑफिस बना लिया.

लेकिन अब महिला के पति रूम को ऑफिस की तरह इस्तेमाल करने के पैसे मांग रहे हैं. महिला ने इस बारे में Reddit पर बताया. इस पर लोग महिला को घर छोड़े देने की सलाह देते दिख रहे हैं.

Reddit के एक फोरम पर महिला ने लिखा- मेरे जॉब के साथ सबकुछ सही चल रहा था. लेकिन बीती रात पति ने मुझे बिठाकर कहा कि मेरी जॉब से मिले प्रॉफिट का 30 फीसदी हिस्सा मैं उन्हें दे दूं क्योंकि वे मेरे काम के लिए ऑफिस का स्पेस दे रहे हैं. मैं हैरान रह गई. मैं पूछा कि क्या वह सीरियस हैं. इसपर वह बोले कि यह उनका घर है और वह उस रूम का इस्तेमाल खुद के लिए कर सकते थे.

Advertisement

महिला ने आगे कहा- मैंने उन्हें चिल्लाते हुए कहा कि मैं एक पैसे नहीं दूंगी. इसे लेकर वह मुझ पर पूरा फायदा उठाने का आरोप लगाने लगे. वह भी तब जब हमारे बीच कोई ऐसी डील नहीं हुई थी. पति की मां सोचती हैं कि यह मेरी गलती है. 30 फीसदी बहुत बड़ी रकम नहीं है और यह रूम मुझे सहुलियत दे रही है तो मेरे पति को भी इसका फायदा मिलना चाहिए.

Reddit पर महिला का पोस्ट वायरल हो गया. लोग महिला को पति को पैसे ना देने की सलाह देते दिखे. एक यूजर ने लिखा- किराए के रेट के हिसाब से उसे पैसे दे दो. और दूसरा घर देखना शुरू कर दो क्योंकि यह शादी अब खत्म हो चुकी है. दूसरे ने लिखा- तुम पत्नी हो, किराएदार नहीं. तीसरे यूजर ने लिखा- अपने पैसों को उससे तुरंत अलग कर लो.

Advertisement
Advertisement