scorecardresearch
 

15 महीने पहले शख्स की हुई थी मौत, अब पत्नी ने दिया बेटी को जन्म!

महिला ने बताया कि एक तरफ बच्चे को लेकर उत्साहित हूं, लेकिन इस बात का अफसोस भी है कि बच्चे को देखने के लिए पति मेरे साथ नहीं होंगे.

Advertisement
X
फ़ोटो- Ellidy Pullin/Insta
फ़ोटो- Ellidy Pullin/Insta
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वर्ल्ड चैंपियन एथलीट एलेक्स की पत्नी बनी मां
  • 15 महीने हुआ था एलेक्स का निधन

ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड चैंपियन एथलीट एलेक्स पुलिन की डेड बॉडी से स्पर्म लेकर प्रेग्नेंट हुई उनकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है. 15 महीने पहले जुलाई 2020 में Alex Pullin की मौत हो गई थी. एथलीट की मौत के बाद पत्नी एलिडी पुलिन ने पति के स्पर्म इस्तेमाल करने का फैसला किया था. आईवीएफ के जरिए एलिडी पुलिन मां बनीं. 

Advertisement

Alex Pullin स्नोबॉर्डर थे और तीन बार ओलंपिक में हिस्सा लिया था. उनकी पत्नी एलिडी पुलिन ने जून में बताया था कि वह प्रेग्नेंट हैं. एलिडी ने बताया कि वह और उनके स्वर्गीय पति कई साल से बच्चे पैदा करने का ख्वाब देख रहे थे. इसी वजह से उन्होंने पति की मौत के बाद उनके सपने को पूरा करने का फैसला किया.

सोशल मीडिया पर एलिडी ने बच्ची को संबोधित करते हुए लिखा- तुम्हारे पिता और मैं, सालों से तुम्हारा ख्वाब देख रहे थे. एलिडी ने बताया कि एथलीट की मौत से पहले भी उन्होंने कंसीव करने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ा था.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by El Pullin (@ellidy_)

एलिडी पुलिन ने बताया कि अगर पति जीवित होते तो हम कुछ और महीने तक कोशिश करते और फिर यह भी तय था कि हम आईवीएफ भी ट्राई करते. एलिडी पुलिन ने सोमवार को बेटी को जन्म दिया. उन्होंने बेटी का नाम Minnie Alex Pullin रखा है. बता दें कि किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद डॉक्टर डेड बॉडी से स्पर्म निकाल सकते हैं. एलेक्स पुलिन की मौत के बाद भी उनकी पत्नी ने डॉक्टरों के जरिए पति का स्पर्म हासिल किया और फिर आईवीएफ से मां बनीं. 

Advertisement

एलिडी पुलिन ने बताया था कि प्रेग्नेंट होने के बाद उन्हें खुशी भी थी और दुख भी. एक तरफ वह बच्चे को लेकर उत्साहित थीं, लेकिन इस बात का अफसोस भी था कि बच्चे को देखने के लिए पति उनके साथ नहीं होंगे.

Advertisement
Advertisement