scorecardresearch
 

बालकनी में रजाई सुखाई और होने लगी नोटों की बारिश, फिर पत्नी ने पकड़ी पति की चोरी

इस महिला ने घर की साफ सफाई के दौरान रजाई को बालकनी पर सुखा दिया. तभी उसमें से नोट निकलने लगे. इससे वो हैरान रह गई. बाद में पति की चोरी पकड़ी गई.

Advertisement
X
नोटों की बारिश के बाद पत्नी ने पकड़ी पति की चोरी (तस्वीर- Getty Images)
नोटों की बारिश के बाद पत्नी ने पकड़ी पति की चोरी (तस्वीर- Getty Images)

एक महिला ने जब अपनी रजाई को साफ करके उसे बालकनी पर सुखाया, तभी नोटों की बारिश होने लगी. इतने नोट गिरे की सब हैरान रह गए. कुछ पड़ोसी के घर में भी गिर गए. इस दौरान वो सोच में पड़ गई कि भला रजाई में इतना पैसा कहां से आया. इस मामले की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. मामला चीन के अनहुई प्रांत का है. महिला घर की सफाई कर रही थी. तभी रजाई को हवा लगाने के लिए बालकनी पर सुखाने ले गई. इसी दौरान उसमें से पैसे निकलने लगे. 

Advertisement

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इसका वीडियो देश के स्थानीय मीडिया प्लैटफॉर्म पर वायरल हो गया. महिला अपने पड़ोसी से कहती है, 'एक मिनट रुकिए, मैं नीचे आकर पैसे लेती हूं.' महिला ने बाद में बताया कि ये पैसे उसके पति ने रजाई के भीतर छिपाकर रखे थे. उसने 4400 डॉलर (करीब 3.59 लाख रुपये) रखे थे. पति ने बाद में ये बात कुबूल कर ली. अब इस मामले पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी अपनी राय दे रहे हैं.

क्या बोल रहे हैं लोग?

एक यूजर ने कहा, 'हजारों युआन उड़ते देख पत्नी के हाथ कांपने लगे होंगे.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'पत्नी एक देवी की तरह है, जिसने नोटों की बारिश कर दी.' हालांकि कई लोग उसके पति पर भी बरसे.

एक यूजर ने सलाह देते हुए कहा, 'गुपचुप तरीके से पैसा जमा करने वालों, कृपया कैश को घर की सफाई शुरू होने से पहले ट्रांसफर कर दो.' ये सलाह एक शख्स ने दी. इसकी पत्नी को भी सफाई के दौरान बिस्तर के नीचे छिपे हुए पैसे मिले थे. शख्स ने बताया कि वो करीब एक साल से पैसे जमा कर रहा था, जो पल भर में पत्नी के हाथ लग गए.

Advertisement

इस शख्स ने अपनी कहानी बताते हुए कहा, 'जब मुझे काम करके पैसे मिलते थे, तो उनमें से कुछ मैं बिस्तर के नीचे रख देता था. मुझे सच में नहीं पता कि मैंने कितना पैसा बचा लिया था.'

'घर बैठे पैसे कमाओ', लालच में आकर ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई महिला

Advertisement
Advertisement