8 पत्नी होने के क्या फायदे और क्या नुकसान हो सकते हैं? इस सवाल का जवाब 8 पत्नियों के पति आर्थर ने दिया है. उन्होंने बताया है कि इस रिलेशनशिप का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि उनका खर्च बहुत ज्यादा बढ़ गया है.
ब्राजील के मॉडल आर्थर ओ उर्सो ने एक साथ 9 लड़कियों से शादी कर सबको हैरान कर दिया था. हालांकि, बाद में इनमें से एक लड़की इस रिलेशनशिप से अलग हो गई थीं. आर्थर कहते हैं कि वह प्यार करने की आजादी को सेलिब्रेट कर रहे हैं और मोनोगैमी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि, कानूनी तौर पर आर्थर और उनकी 8 पत्नियों का रिश्ता जायज नहीं है क्योंकि ब्राजील में पोलीगैमी गैरकानूनी है.
आर्थर ने एक समय में सभी पत्नियों संग रोमांस के लिए शेड्यूल बनाया था. अब उन्होंने बताया है कि 8 पत्नियों के होने के क्या फायदे और नुकसान हैं?
खर्चे बढ़ गए हैं...
डेली स्टार से बातचीत में आर्थर ने कहा- साथ में रहने का सबसे बड़ा फायदा सेक्शुअल फ्रीडम और कंपैनियनशिप है. हम वीकेंड्स पर बहुत मजे करते हैं. सबसे खराब चीज बढ़ते खर्चे हैं, लेकिन हमलोग सबकुछ संभाल सकते हैं.
आर्थर ने कहा कि पुराने जनरेशन के लोग उनके रिलेशनशिप को बुरी नजर से देखते हैं. उन्होंने कहा- पुराने जनरेशन के लोगों को यह सब मूर्खतापूर्ण लगता है. लेकिन मुझे दूसरों की सोच से फर्क नहीं पड़ता. मुझे लगता है कि अंदर ही अंदर वे लोग भी इस तरह की चीजों को एक्सपीरियंस करना चाहते हैं.
आर्थर ने इससे पहले इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने सबके साथ रोमांस के लिए शेड्यूल बनाया है ताकि सभी पत्नियों को बराबर समय दिया जा सके. हालांकि, बाद में उनके लिए यह ट्रिकी साबित होने लगा. इसके बाद उन्होंने इस रूटीन को भंग कर दिया क्योंकि वह रूटीन के तहत नहीं बल्कि नेचुरल रोमांस पर फोकस करना चाहते थे.
इससे पहले आर्थर ने बताया था कि उनकी एक पत्नी अगाथा इस शादी से अलग हो गई हैं. उन्होंने तब कहा था- वह (अगाथा) मेरे साथ अकेले रहना चाहती थी. लेकिन आर्थर का सपना है कि वह दो और लड़कियों से शादी करे और उनके कुल पत्नियों की संख्या 10 हो.
आर्थर ने कहा- मेरी एक ही बेटी है, लेकिन मैं चाहता हूं कि सभी पत्नियों संग मेरे एक-एक बच्चे हो. मैं सभी को बराबर प्यार करता हूं. इसलिए मुझे लगता है कि सिर्फ एक या दो पत्नी के साथ बच्चे होना बाकियों के लिए नाइंसाफी होगा.