scorecardresearch
 

चुपके से पति ने रिकॉर्ड कर लिया पत्‍नी का VIDEO, हुआ वायरल

पत्‍नी शादी में डांस कर रही थी, इस दौरान पति ने उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो के साथ उन्‍होंने टेक्स्ट शेयर किया था, 'मेरी बीवी डांस फ्लोर पर है ...'किलिंग इट'...'.वीडियो में पति, पत्‍नी का मजाक उड़ाता हुआ भी नजर आ रहा है. इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने पति को खूब खरी खोटी सुनाई.

Advertisement
X
निको ने पत्‍नी का वीडियो में उड़ाया मजाक (TikTok)
निको ने पत्‍नी का वीडियो में उड़ाया मजाक (TikTok)

पत्नी डांस कर रही थी, इसी दौरान पति ने चुपके से उसका वीडियो बना लिया. इसके बाद उसने पत्‍नी का मजाक बनाया. घटना का वीडियो वायरल हो गया है. इसके बाद लोग पति की आलोचना कर रहे हैं. 

Advertisement

टिकटॉक यूजर निको (@babyfaceniko) अक्‍सर वीडियो पोस्‍ट करते रहते हैं. पिछले महीने निको ने एक वीडियो इंस्‍टाग्राम और टिकटॉक पर शेयर किया, इसमें उनकी पत्‍नी क्रिस्‍टा और दो बच्‍चे दिख रहे हैं. इस वीडियो में क्रिस्‍टा शादी में डांस फ्लोर पर नाचती हुई दिख रही हैं. 

वीडियो में उन्‍होंने अपनी पत्‍नी के डांस मूव को लेकर मजाक उड़ाया. वीडियो के साथ उन्‍होंने टेक्स्ट शेयर किया, 'मेरी बीवी डांस फ्लोर पर है ...'किलिंग इट'...'. इसके ठीक बाद उन्‍होंने कैमरा अपनी तरफ घुमा लिया. फिर बेहद अजीब तरीके से मुंह बनाया और शैंपेन की एक शिप पी. 

वीडियो में आगे भी निको ने अपनी पत्‍नी का मजाक बनाया. आगे की क्लिप में उन्‍होंने व्‍यंग भरे अंदाज में लिखा, 'वह सोचती है कि मैं उसके साथ डांस क्यों नहीं करना चाहता'.  

इस वीडियो को 23 अगस्‍त तक टिकटॉक पर 36 लाख से अधिक व्‍यूज मिल चुके हैं. वीडियो के कमेंट सेक्‍शन में लोग क्रिस्‍टा की तारीफ कर रहे हैं. वहीं निको की आलोचना कर रहे हैं. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Niko Valdes (@nikovaldes)

एक शख्‍स ने कमेंट करते हुए लिखा, 'एक आदमी की झुंझलाहट दूसरे आदमी का सपना है'. एक अन्‍य व्‍यक्ति ने लिखा कि वह तुमसे ज्‍यादा कूल नजर आ रही है. एक तीसरे व्‍यक्ति ने कमेंट करते हुए लिखा,' अगर तुम उसके साथ डांस नहीं करना चाहते हो तो कोई और आकर कर लेगा.' 

वहीं कई टिकटॉकर्स ने यह आरोप लगाया कि निको अपनी पत्‍नी को अच्‍छे तरीके से ट्रीट नहीं कर रहा है, जोकि वह डिजर्व करती है. कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि जो लोग अपने पार्टनर का मजाक उड़ाते है, वह उनके लिए डिजर्व ही नहीं करते हैं. 

वहीं, टिकटॉक यूजर  @peppapigismyreligion ने एक डूएट वीडियो पोस्‍ट किया. उन्‍होंने निको का वीडियो भी एड किया और लिखा 'पुरुष क्‍यों कूड़ा होते हैं'? 

@peppapigismyreligion ने लिखा कि शख्‍स ने पहले पत्‍नी संग डांस करने से मना किया, फिर पत्‍नी का अकेले डांस करते हुए वीडियो पोस्‍ट कर दिया. इसमें कई यूजर्स ने अपने अनुभव भी शेयर किए. कई लोगों ने लिखा कि उनके साथ भी ऐसा हो चुका है, जब उनके पार्टनर्स ने डांस करने से मना कर दिया. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Niko Valdes (@nikovaldes)

एक यूजर ने इस वीडियो के कैप्‍शन में लिखा- 'मेरी बेस्‍ट फ्रेंड की शादी में एक्‍स ने मेरे साथ डांस करने से मना कर दिया था.' वहीं एक अन्‍य यूजर ने लिखा कि मेरे पति तो मेरे साथ रसोई में बिना म्‍यूजिक के नाचते हैं. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement