scorecardresearch
 

शहजाद ने नैना को लिवर डोनेट किया, फिर की शादी...इमोशनल कर देगी ये लव स्‍टोरी!

शादी से पहले ही शख्‍स ने महिला को लिवर डोनेट करने का फैसला किया. हालांकि, दोनों के रिश्‍ते पर पहले परिजनों ने ऐतराज ताया था. पाकिस्‍तानी कपल की यह लव स्‍टोरी काफी चर्चा में है. कपल ने लव स्‍टोरी के दौरान आए उतार-चढ़ाव के बारे में वीडियो में कई बातें बताईं.

Advertisement
X
शहजाद ने नैना को लिवर किया डोनेट (Credit: Syed Basit Ali/Youtube )
शहजाद ने नैना को लिवर किया डोनेट (Credit: Syed Basit Ali/Youtube )

पाकिस्‍तान के रहने वाले कपल की इमोशनल लव स्‍टोरी बेहद चर्चा में है. दरअसल, नैना नाम की महिला को शहजाद नाम के शख्‍स ने लिवर डोनेट करने का फैसला किया. इसके बाद दोनों ने शादी की. अगर नैना को लिवर नहीं मिलता तो उनका जीना बहुत मुश्किल था. कपल से पाकिस्‍तानी यूट्यूबर सैयद बासित अली ने बात की. 

Advertisement

शहजाद लाहौर के रहने वाले हैं, वह नैना के साथ ही अमेजन में काम करते हैं. शहजाद ने बताया कि हम दोनों ही लोग एक ही क्‍लास में यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे थे, जाहिर है जब साथ में पढ़ते हैं तो एक दूसरे के प्रति अट्रैक्‍शन भी हो जाता है. 

शहजाद ने बताया कि एक दिन नैना की तबीयत खराब हो गई. इसके बाद वह उन्‍हें हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्‍टरों ने बताया कि नैना के लिवर में दिक्‍कत है. अगर कोई लिवर डोनेट कर सकता है तो ठीक है, वरना इनकी जिंदगी खतरे में है. 

इसके बाद शादी से पहले ही उन्‍होंने नैना को लिवर डोनेट करने का फैसला किया. वीडियो इंटरव्‍यू में उन्‍होंने बताया कि मोहब्‍बत से बड़ी कोई चीज नहीं हैं, नैना को लिवर की जरूरत थी. ऐसे में उन्‍होंने यह कदम उठाने का फैसला किया. 

Advertisement
पाकिस्‍तानी यूट्यूबर सैयद बासित अली ने कपल से बातचीत की (Credit: Syed Basit Ali/Youtube )

वहीं नैना ने बताया कि उनके अंदर से खून की बू आती थी. जब लिवर डोनेशन की बात सामने आई तो परिवार से भी कोई शख्‍स सामने नहीं आया. नैना ने यह भी कहा कि जब शहजाद लिवर डोनेट करने के लिए तैयार हुए तो उन्‍हें इस बात की भी चिंता हुई, क्‍योंकि उन्‍हें लगता था कि कहीं शहजाद को कोई दिक्‍कत ना हो जाए. 

2012 में नैना की ओपन हार्ट सर्जरी भी हो चुकी है. इसके बाद भी उन्‍हें काफी दिक्‍कत हुई थी. कभी भी खून की उल्टी हो जाती थी. वहीं प्रेग्‍नेंसी से संबंधित कॉम्प्लिकेशन डॉक्‍टर ने बताए थे. हालांकि बाद में नैना को एक बेटा हुआ.  

'लिवर डोनेट के लिए मां तैयार नहीं थीं' 
शहजाद ने बताया कि जब लिवर डोनेट करने की बात उन्‍होंने अपने परिवार में बताई तो मां ने भी ऐतराज जताया. शहजाद ने बताया कि आप तो जानते ही हैं किसी की भी मां हो, वह ऐसे काम के लिए मना ही करेंगी. लेकिन उन्‍होंने लिवर डोनेट करने का फैसला कर लिया था. 

सैयद बासित अली ने बातचीत के दौरान यह भी पूछा कि बीमार महिला से शादी करने पर लोगों को क्‍या रिएक्‍शन था? इस पर शहजाद ने बताया कि जहां बात कुर्बानी देनी की हो तो वह देनी चाहिए. 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement