scorecardresearch
 

शादी के 30 साल बाद पति ने बताया ऐसा सच, लोग हुए हैरान

पत्नी के गुजर जाने के बाद एक व्यक्ति ने महिला के तौर पर रहना शुरू कर दिया. उसने खुद को ट्रांसजेंडर बताया है. उसके 3 बच्चे भी हैं. उन्होंने अपने बच्चों से भी ये बात बताई और सभी ने इसे 'स्वीकार' कर लिया. हाल ही में एक वेबसाइट पर खुद उन्होंने अपनी कहानी साझा की है.

Advertisement
X
शादी के 30 साल बाद पति ने उजागर अपनी पहचान (फोटो- ट्विटर)
शादी के 30 साल बाद पति ने उजागर अपनी पहचान (फोटो- ट्विटर)

पत्नी के गुजर जाने के बाद एक शख्स महिला की तरह ही रहने लगा. उनका कहना है कि वह हमेशा से पत्नी की तरह बनना चाहते थे. लेकिन समाज के दबाव में ऐसा नहीं कर सकते थे. लेकिन जब पत्नी की मौत हो गई तो उन्होंने खुलासा किया कि वो असल में एक ट्रांसजेंडर हैं. ये बात उन्होंने कई साल तक लोगों से छिपाए रखी. उनके तीन बच्चे हैं.
 
57 साल के टोनी की पहचान अब चेरिलिन हॉल के रूप में होती है. चेरिलिन खुद को ट्रांसजेंडर महिला बताती हैं. वो ब्रिटेन के नॉर्थम्पटनशायर में रहती हैं. उन्होंने बताया है कि वह अपनी पत्नी थेरेसा के प्यार में पड़ गई थीं, क्योंकि वह उसकी तरह ही दिखना चाहती थीं. 

Advertisement

जब चेरिलिन 23 साल की थीं तो 30 साल की थेरेसा से एक पब में मिली थीं. शादी के कई साल बाद जब थेरेसा की मौत हुई तो चेरिलिन ने अपनी पहचान उजागर की और महिला के रूप में रहने लगीं. हालांकि, चेरिलिन ने थेरेसा को अपने बारे में बता रखा था. वो अकेले में महिलाओं के कपड़े पहनती थीं. 

द मिरर के मुताबिक, चेरिलिन को हमेशा ऐसा लगता था कि वह एक महिला होने के लिए बनी हैं, लेकिन जैसे-जैसे वह बड़ी हुईं उन्हें लगने लगा कि अगर उन्होंने इस बात का खुलासा किया तो समाज उन्हें स्वीकार नहीं करेगा. ऐसे में जब चेरिलिन की शादी हो गई तब भी उन्होंने पुरुष के रूप में रहना जारी रखा. 2019 में पत्नी की कैंसर से मृत्यु होने तक चेरिलिन उसी तरह से रहीं. 

Advertisement

चेरिलिन कहती है- जब मैं अपनी मां को मेकअप करते देखती थी, सोचती थी कि 'मैं ऐसा कब कर सकती हूं?' महिलाओं के कपड़े पहनने की चाह होती थी. मैं बहुत शर्मीली थी और मुझे महिलाओं की तरह दिखने में बहुत दिलचस्पी थी. लेकिन जाहिर है, मैं तब ये सब नहीं कर सकती थी. 

पत्नी को बताया था सच  

चेरिलिन ने शादी से पहले थेरेसा को बताया था कि वह महिलाओं के कपड़े पहनना पसंद करती हैं. बाद में चेरिलिन ने अपने बच्चों से भी ये बात बताई और सभी ने इसे 'स्वीकार' कर लिया. आगे चलकर सितंबर 2016 में, चेरिलिन की पत्नी को ब्रेस्ट कैंसर का पता चला और जनवरी 2019 में उनकी मौत हो गई. 

चेरिलिन कहती हैं- इसी के बाद मैंने तय किया कि मैं अब टोनी नहीं रहूंगा, मैं चेरिलिन बनने जा रहा हूं. और फिर सितंबर 2019 में, चेरिलिन ने अपनी लैंगिक पहचान उजागर की. 

Advertisement
Advertisement