scorecardresearch
 

चिकन बिरयानी में मिला सिगरेट का बट, हैदराबाद के रेस्टोरेंट का वायरल हो रहा वीडियो

इंटरनेट पर इनदिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें हैदराबाद के एक रेस्टोरेंट में कुछ लोगों को अपनी बिरयानी में सिगरेट के बट मिले हैं.

Advertisement
X
चिकन बिरयानी में मिला सिगरेट (सोशल मीडिया ग्रैब)
चिकन बिरयानी में मिला सिगरेट (सोशल मीडिया ग्रैब)

हैदराबाद की बिरयानी मशहूर है. यहां कई ऐसे रेस्टोरेंट हैं जो बेहतरीन बिरयानी परोसते हैं. लेकिन, कुछ लड़कों को यहां के एक रेस्टोरेंट में चिकन बिरयानी खाना उनकी जिंदगी का सबसे बुरा अनुभव बन गया, जब उनके निवाले में सिगरेट का बट (फिल्टर) निकल आया.

Advertisement

हैदराबाद में कुछ लड़कों का एक ग्रुप  आरटीसी 'एक्स' रोड पर एक मशहूर रेस्टोरेंट में चिकन बिरयानी खाने पहुंचा. जब उनकी टेबल पर बिरयानी की प्लेट आई और उनलोगों ने खाना शुरू किया, तो उसमें कथित तौर पर सिगरेट पाई गई. जिस शख्स की प्लेट में सिगरेट निकला था. उसने दावा किया कि सिगरेट के बट से आंशिक रूप से धुंआ निकल रहा था.

चिकन बिरयानी में मिला सिगरेट का बट
चिकन बिरयानी से सिगरेट का बट मिलने का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. एक्स पर  @DealsDhamaka नाम के हैंडल से ये वीडियो पोस्ट किया गया है. इसमें कैप्शन लिखा है -  बावर्ची बिरयानी में सिगरेट बट. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लगभग 10 लोगों का एक ग्रुप आधा खाया हुआ खाना प्लेट में रखकर टेबल पर बैठे हैं. इसी बीच एक शख्स एक प्लेट उठाकर उसमें पड़ा सिगरेट का बट दिखाता है.

Advertisement

एक साथ कई लोग बैठकर खा रहे थे बिरयानी
इसके बाद टेबल पर खाना खा रहे लोग रेस्टोरेंट के कर्मचारियों पर चिल्लाते हुए और मैनेजमेंट को इस बारे में बताने की बात करता दिखाई देता है.  वीडियो के दूसरे भाग में स्थिति और बिगड़ जाती है, क्योंकि स्टाफ के कई सदस्य ग्रुप की टेबल को घेर लेते हैं. जबकि वेलोग शिकायत करते रहते हैं.

कस्टमर और रेस्टोरेंट स्टाफ में हुई तीखी बहस
जल्द ही रेस्टोरेंट के कर्मचारियों के साथ टकराव एक तीखी बहस में बदल जाता है. रेस्टोरेंट में ग्राहक भरे हुए हैं जो हैरान होकर देख रहे हैं क्योंकि वो शख्स जिसकी प्लेट में सिगरेट का बट निकला था, वो प्रबंधन पर चिल्लाना जारी रखता हैं. तभी वहां रेस्टोरेंट का एक अधिकारी पहुंचता है और स्थिति समझाते हुए दिखाई देते हैं, जबकि वह उन्हें शांत करने की कोशिश करता है.

प्रबंधन ने मांगी माफी
वेलोग उस पर भी चिल्लाते हैं, जबकि वह उनसे बहस करना बंद करने की विनती करता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इसमें रेस्टोरेंट की स्पष्ट लापरवाही की व्यापक तौर पर किरकिरी हो रही है. इसके बाद रेस्टोरेंट प्रबंधन ने ग्राहकों से माफी मांगी है.

यूजर्स ने किये मजेदार कमेंट्स
सोशल मीडिया पर यूजर्स इस पोस्ट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक ने लिखा है कि रेस्टोरेंट बिरयानी में अलग फ्लेवर एड कर रहा था. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि चिकन बिरयानी में सिगरेट का फ्लेवर एड किया गया है. आजकल तो ये चलता है. वहीं कुछ इस घटना पर नाराजगी दर्ज करते दिखे. उन्होंने रेस्टोरेंट के स्वच्छता मानकों और खाद्य सुरक्षा पर ध्यान देने पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement

यह पहली बार नहीं है जब इस क्षेत्र के किसी रेस्टोरेंट में ऐसी घिनौनी चीजें खाने में मिली हो.  इसी तरह के एक मामले में, भुवनगिरी के एक रेस्टोरेंट में एक ग्राहक को उनकी चिकन बिरयानी में एक कनखजूरा मिला था. खाने के अंदर कीड़े का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

Live TV

Advertisement
Advertisement