scorecardresearch
 

होस्टल मेस में चटनी, चटनी में तैरता चूहा, नजारा देख यूनिवर्सिटी छात्रों के उड़े होश, VIDEO

हाल में हैदराबाद की एक यूनिवर्सिटी के होस्टल मेस में छात्रों द्वारा खींची गई क्लिप में चूहा चटनी के एक बड़े कंटेनर में तैरते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे.

Advertisement
X
मेस की चटनी में तैरता मिला चूहा
मेस की चटनी में तैरता मिला चूहा

हैदराबाद के सुल्तानपुर में जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी के छात्र हॉस्टल के मेस का खाना देखकर सदमे में आ गए. यहां उन्हें अपनेखाने में परोसी गई चटनी में चूहा तैरता हुआ दिखा. इसका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है, जिससे सोशल मीडिया यूजर्स ने एक बार फिर फूड सेफ्टी पर चिंताएं उठाई हैं.

Advertisement

छात्रों द्वारा खींची गई क्लिप में चूहा चटनी के एक बड़े कंटेनर में तैरते हुए दिखाई दे रहा है. संभवत: बर्तन न ढंके जाने और किचन में साफ सफाई न होने के चलते चूहा चटनी के बर्तन में गिर गया. इस घटना से यूनिवर्सिटी के छात्रों में गुस्सा है.

वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. एक ट्विटर यूजर ने लिखा- हॉस्टल्स में खाने की स्वच्छता एक प्रमुख चिंता का विषय है. ऐसा नहीं है कि यहां खाने का स्वाद कोई अच्छा है. अगर कुछ पैसे न बचाने हो तो कोई भी हॉस्टल मेस में खाना पसंद नहीं करेगा.

एक अन्य ने लिखा- ये जिंदगी से खिलवाड़ है. हॉस्टल को छात्रों के लिए सुरक्षित ठिकाना माना जाता है, जहां छात्र ऐसी चीजों के बारे में चिंता किए बिना अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगा सकते हैं. अब समय आ गया है कि हम सभी इसे गंभीरता से लें. एक यूजर ने कहा, यह तस्वीर शैक्षणिक संस्थानों में हाइजीन और क्वालिटी के बेसिक स्टैंडर्ड को सुनिश्चित करने में प्रशासन की विफलता को उजागर करती है.

Advertisement

बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है. हाल में इसी तरह की और भी घटनाएं सामने आई हैं. जनवरी में ही, एक व्यक्ति को अपनी मुंबई यात्रा के दौरान बारबेक्यू नेशन के वर्ली आउटलेट से ऑर्डर किए गए शाकाहारी भोजन में एक मरा हुआ चूहा मिला था. इसके अलावा जून में, मुंबई के एक अन्य निवासी को ऑनलाइन ऑर्डर की गई आइसक्रीम में एक 'मानव उंगली' मिली थी, जिस पर कील लगी हुई थी.  

Live TV

Advertisement
Advertisement