भारत के करोड़ों क्रिकेट प्रेमी हालांकि उन्हें भगवान का दर्जा देते हैं लेकिन सचिन तेंदुलकर स्वयं को इस लायक नहीं मानते और वह चाहते हैं कि लोग उन्हें केवल सचिन और क्रिकेटर के रूप में देखें.
तेंदुलकर से जब पूछा गया कि लोग उन्हें भगवान मानते हैं तो वह कैसा महसूस करते हैं, उन्होंने कहा, ‘मैं कोई भगवान नहीं हूं, केवल सचिन हूं.’ इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियन्स के कप्तान तेंदुलकर हालांकि कुछ युवा क्रिकेटरों के लिये गुरु जरूर हैं जिन्हें इन दिनों इस स्टार बल्लेबाज से टिप्स मिल रहे हैं.
सोमवार को युवा बल्लेबाज सौरभ तिवारी के साथ काफी समय बिताने वाले सचिन ने कहा कि उन्हें युवा खिलाड़ियों को टिप्स देने में मजा आता है. दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ बुधवार को होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर तेंदुलकर ने कहा, ‘मैं इसका खुलासा यहां नहीं कर सकता कि मेरे और उसके (तिवारी) के बीच क्या बातचीत हुई लेकिन मैं हमेशा युवाओं की मदद करना चाहता हूं और उसे भी मैंने कुछ टिप्स दिये.’
तेंदुलकर ने बुधवार के मैच के बारे में कहा कि उनकी टीम डेयरडेविल्स की चुनौती के लिये तैयार है जिसने लगातार दो मैच जीते हैं. उन्होंने कहा, ‘पहले मैच (राजस्थान रायल्स के खिलाफ) करीबी जीत से हमारी टीम के हौसले बुलंद हैं. ट्वेंटी-20 में कोई भी मुकाबला आसान नहीं होता है और हम यहां भी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.’