scorecardresearch
 

मुझे व्हेल ने निगल लिया था, अंदर सब काला था... शख्स ने बताई बच निकलने की पूरी कहानी

जब हम किसी मुसीबत में फंस जाते हैं, तो उस समय सबसे जरूरी चीज क्या होती है? कहते हैं कि अगर धैर्य और मन को शांत रखें, तो बड़ी से बड़ी मुसीबत से निकला जा सकता है. ऐसा ही कुछ मुश्किलों का सामना किया अमेरिका के गोताखोर माइकल पैकर्ड ने. उनकी कहानी जानकर हर कोई हैरान रह जाता है.

Advertisement
X
Representative Image(AP)
Representative Image(AP)

जब हम किसी मुसीबत में फंस जाते हैं, तो उस समय सबसे जरूरी चीज क्या होती है? कहते हैं कि अगर धैर्य और मन को शांत रखें, तो बड़ी से बड़ी मुसीबत से निकला जा सकता है. ऐसा ही कुछ मुश्किलों का सामना किया अमेरिका के गोताखोर माइकल पैकर्ड ने. उनकी कहानी जानकर हर कोई हैरान रह जाता है.

Advertisement

दरअसल, समुद्र में माइकल को एक व्हेल ने निगल लिया था. लेकिन इससे पहले कि व्हेल उन्हें चबा पाती, वे उसके मुंह से बाहर आ गए. इस भयंकर हादसे की पूरी कहानी डेली स्टार ने पब्लिश की है, जिसमें माइकल ने बताया कि कैसे वे मौत के मुंह से बाहर निकले.

जब माइकल को व्हेल ने निगल लिया

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के प्रोविंसटाउन समुद्र तट पर माइकल गोताखोरी के लिए गए थे. दिन साफ था और सब कुछ ठीक चल रहा था. लेकिन अचानक ऐसा हुआ जिसे माइकल ताउम्र याद रखेंगे. अचानक उनके सामने अंधेरा छा गया. मुझे अहसास हो गया की मैं व्हेल ने मुझे निगल लिया है. वे उस खौफनाक पल को याद करते हुए कहते हैं, 'ऐसा लगा जैसे मेरी पूरी दुनिया अचानक काली हो गई.'उन्होंने आगे बताया कि यह हादसा 2021 में हुआ था. उन्होंने बताया की मुझे ऐसा लगा की किसी कार ने मुझे जोरदार टक्कर मारी हो.

Advertisement
Image- Facebook
Image-Facebook

'अंदर सब काला-काला था..'

उन्होंने बताया, मैंने पानी में दो डाइव कीं... और फिर तीसरी डाइव में, जैसे ही मैं नीचे जा रहा था, अचानक मुझे जबरदस्त टक्कर महसूस हुई. और फिर अचानक सब कुछ काला हो गया.

माइकल ने उस भयानक अनुभव शेयर करते हुए कहा की पानी मेरे चारों ओर तेजी से घूम रहा था, सब कुछ काला था, और मुझे पूरे शरीर पर दबाव महसूस हो रहा था. मैं पानी के अंदर तेजी से आगे बढ़ रहा था, और मेरे दिमाग में बस यही चल रहा था कि अब मेरी मौत नजदीक है.

'जब मुझे लगा मेरी मौत तय है'

माइकल ने अंदाजा लगाया कि यह एक व्हेल थी जिसने उन्हें पकड़ लिया था. जब मैं व्हेल के मुंह में था, मुझे लगा कि मेरी मौत अब तय है. उस वक्त मैं सिर्फ अपनी पत्नी और बच्चों के बारे में सोच रहा था. उन्होंने आगे बताया की मैं पूरी तरह से व्हेल के अंदर था; हर जगह अंधेरा था.

माइकल ने हिम्मत नहीं हारी

माइकल ने व्हेल के अंदर से उसे लात मारने की कोशिश की, और अचानक व्हेल ने अपना सिर जोर से हिलाना शुरू कर दिया. कुछ ही पलों में माइकल फिर से पानी में आ गए. पास में मौजूद क्रू मेंबर जोसिया मायो ने देखा कि व्हेल ने माइकल को पानी में फेंक दिया. इस दौरान लगभग 30 से 40 सेकंड तक व्हेल के अंदर रहे.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement