scorecardresearch
 

Love You Daddy... स्टेज पर पिता को देख चीखकर बोली बेटी, दिल छू लेगा VIDEO

शख्स भी अपनी बेटी की खुशी देखकर मुस्कुरा देता है. वो हाथों से बेटी की तरफ दिल बनाकर प्यार का इजहार करता है. पिता और बेटी के इस प्यारे से वीडियो को इंस्टाग्राम पर 10 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर किसी यूजर ने कहा कि पिता-बेटी का रिश्ता सबसे प्यारा होता है,तो किसी ने कहा- क्या खूबसूरत दृश्य है.

Advertisement
X
बेटी की आवाज सुनकर ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान मुस्कुराते पिता (Pic- Insta)
बेटी की आवाज सुनकर ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान मुस्कुराते पिता (Pic- Insta)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ग्रेजुएट पिता की खुशी दोगुनी हुई
  • हॉल में मौजूद हंसने लगे

सोशल मीडिया पर एक पिता और बेटी का वीडियो वायरल हो रहा है. पिता जब ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान स्टेज पर जाते हैं तो बेटी कुछ अंदाज में रिएक्ट करती है कि वहां मौजूद सभी लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ जाती है. खुद पिता भी हंसने लगते हैं. ऑडियंस में बैठी बेटी जोर से चिल्लाकर कहती है- I Love You Daddy. इसके बाद जो हुआ आप वीडियो में देखिए... 

Advertisement

वायरल वीडियो स्कॉटलैंड का बताया जा रहा है, जहां एक शख्स ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान स्टेज पर खड़े दिखाई दे रहे हैं. जैसे ही वो  सर्टिफिकेट लेने के लिए आगे बढ़ते हैं, ऑडियंस में बैठी लड़की जोर से चिल्लाकर कहती है- 'आई लव यू डैडी. बधाई हो.' वो कई बार ये लाइन दोहराती है. ये सुनकर वहां मौजूद हंसने लगते हैं. 

शख्स भी अपनी बेटी की खुशी देखकर मुस्कुरा देते हैं. वो हाथों से बेटी की तरफ दिल बनाकर प्यार का इजहार करते हैं. पिता और बेटी के इस प्यारे से वीडियो को इंस्टाग्राम पर 10 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो को shivaeenalawade_ नाम के यूजर ने पोस्ट किया है.

वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'मेरे पूरे ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान यह सबसे प्यारा पल था जो मेरे दिल में हमेशा जिंदा रहेगा.' 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shivaee (@shivaeenalawade_)

 
वीडियो के मुताबिक, पिता कहते हैं- मेरी छोटी राजकुमारी के बिना मेरी ग्रेजुएशन सेरेमनी बेहतर नहीं होती. जैसे ही उसके शब्द शांत समारोह हॉल में गूंजे- बधाई हो डैडी, आई लव यू. मौजूद सभी लोगों के साथ मेरा दिल भी भी पिघल गया. ग्रेजुएशन अवार्ड के बजाय, मुझे लगा कि मेरी बेटी का पिता बनना मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है. वह दुनिया की सबसे अच्छी बेटी है. लोग कहते हैं 'लाइक डॉटर लाइक फादर.'

इस वीडियो पर यूजर्स ने रिएक्ट किया है. किसी ने कहा कि पिता-बेटी का रिश्ता सबसे प्यारा होता है, तो किसी ने कहा- क्या खूबसूरत दृश्य है. अधिकांश यूजर ने वीडियो को प्यारा और दिल छू लेने बताया है. 

चीन ने दूर देश क्रोएशिया में बनाया है ये पुल

Advertisement
Advertisement