डेटिंग ऐप के जरिए एक कपल की मुलाकात हुई. फिर बातचीत के बाद वो रिलेशनशिप में आ गए. लेकिन बहुत लंबे समय तक उनका रिश्ता नहीं चल सका. कुछ ऐसा हुआ कि शख्स ने महिला से ब्रेकअप कर लिया. जिसके बाद महिला भड़क उठी और उसने शख्स का जीना हराम कर दिया. मामला कोर्ट तक पहुंच गया. घटना न्यूजीलैंड की है.
Nzherald की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑकलैंड में रहने वाली 40 साल की केरेन बटरवर्थ पर आरोप है कि उसने अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद उसे 1000 से भी अधिक मैसेज भेजे. इन मैसेजेस में उसने बॉयफ्रेंड की जिंदगी और करियर बर्बाद करने तक की धमकी दी थी. इतना ही उस पर तरह-तरह के आरोप लगाए और उसको मोटा व भद्दा भी कहा.
केरेन और उसके बॉयफ्रेंड ने साल 2020 से डेट करना शुरू किया था. कुछ समय पहले उनका रिश्ता खत्म हो गया. बॉयफ्रेंड ने केरेन से ब्रेकअप कर लिया. लेकिन बावजूद इसके केरेन ने उसे मैसेज करना जारी रखा. उसने मैसेजेस से परेशान करना शुरू कर दिया. हद तो तब हो गई जब शख्स ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया, तो केरेन उसे वॉइसमेल भेजने लगी. ऑफिस के फोन पर परेशान करने लगी.
रेप केस में फंसाने की दी धमकी
इससे तंग आकर बॉयफ्रेंड ने केरेन के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी. लेकिन केरेन ने गुस्से में आकर उसे इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी दे डाली. साथ ही रेप केस में फंसाने की भी धमकी दी. आखिर में मामला कोर्ट पहुंच गया, जहां बीते दिन जज ने केरेन के व्यवहार को अनुचित बताया.
उसे 6 महीने के अंदर अच्छे व्यवहार का आदेश दिया गया है. अगर उसने फिर से ऐसी कोई हरकत दोहराई तो उसे जेल जाना पड़ सकता है. साथ ही उसकी काउंसिलिंग भी कराई जाएगी. फिलहाल, अगली सुनवाई की डेट दी गई है.