scorecardresearch
 

पहली बार तेरा ख्वाब धड़कने लगा... जब रोमांस करते दिखा IAS

IAS दुर्गा शक्ति ने उत्तर प्रदेश में बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थी. वहीं IAS अभिषेक सिंह अपने म्यूजिक वीडियोज को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं.

Advertisement
X
म्यूजिक वीडियो में रोमांस करते दिखे IAS अभिषेक सिंह
म्यूजिक वीडियो में रोमांस करते दिखे IAS अभिषेक सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'दिल तोड़ के' गाने से अभिषेक ने बटोरी थीं सुर्खियां
  • साल 2022 के अंत तक रिलीज होगी दुर्गा शक्ति नागपाल की बायोपिक

IAS अभिषेक सिंह और IAS दुर्गा शक्ति नागपाल की जोड़ी चर्चा में है. अपनी एक्टिंग स्किल की वजह से अभिषेक सिंह को कई म्यूजिक वीडियो में मौका मिल चुका है. हाल ही में 'पहली बार' वीडियो में वे दिखे हैं. वहीं उनकी पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल अपने काम की वजह से इतनी सुर्खियां बटोरी चुकी हैं कि अब उन पर मूवी बनने जा रही है.

Advertisement

दुर्गा शक्ति नागपाल पर बन रही है मूवी
साल 2013 की बात है. तब नोएडा की सब डिविजनल मजिस्ट्रेट दुर्गा शक्ति नागपाल महीनों तक लाइमलाइट में रही थीं. पहले तो बालू माफिया के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी को लेकर, इसके बाद सस्पेंशन को लेकर और फिर वापस बहाली को लेकर वह राष्ट्रीय अखबारों के पहले पन्ने पर नजर आती थीं.

abhishek singh and durga shakti nagpal

घटना के 9 साल बाद 2010 बैच की IAS अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के जीवन पर आधारित एक बायोपिक की घोषणा की गई. यह अपनी तरह का पहला मामला होगा जब किसी सर्विंग ऑफिसर की जिंदगी पर बायोपिक बन रही है. एक इंटरव्यू में महिला IAS अधिकारी ने बताया कि बायोपिक का टाइटल- दूर्गा शक्ति होगा.

नागपाल ने आगे बताया- बायोपिक को सुनीर खेत्रपाली प्रोड्यूस करने वाले हैं. डायलोग के साथ डिटेल स्क्रिप्ट रेडी हो चुका  है. फीमेल लीड रोल में किसे लेना यह जल्द ही फाइनल हो जाएगा. बायोपिक साल 2022 के अंत तक रिलीज हो जाएगी.

Advertisement

कई म्यूजिक वीडियो में परफॉर्म करते दिखे हैं अभिषेक

वहीं IAS दुर्गा शक्ति नागपाल के पति अभिषेक सिंह कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके हैं. वह पहली बार जुलाई 2020 में सिंगर बी प्राक का गाना 'दिल तोड़ के' के म्यूजिक वीडियो में दिखे थे. इस दौरान उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी. अभिषेक की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. इसके बाद वह सिंगर जुबिन नौटियाल, जावेद अली और रोचक कोहली के गानों पर भी परफॉर्म करते दिखे हैं.

हाल ही में उनका एक और म्यूजिक वीडियो लॉन्च हुआ है. इसमें वह दीक्षा कौशल के साथ रोमांस करते दिख रहे हैं. गाना का नाम 'पहली बार' है.

Advertisement
Advertisement