scorecardresearch
 

4 नंबर से चूक गया, क्या करूं? यूजर के सवाल पर IAS बोले- मैं खुद 10 बार फेल हुआ, लेकिन...

IAS के ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट में लिखा- 'सर, जीवन नाजुक मोड़ पर है. BPSC एग्जाम में 4 मार्क्स से सेलेक्ट नहीं हुआ. समझ नहीं आ रहा क्या करूं? साल 2017 में बीटेक पास किया था लेकिन अब तक बेरोजगार हूं.' इस पर IAS ने यूजर को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं खुद 10 बार Preliminary Exams में फेल हुआ था. 

Advertisement
X
आईएएस अधिकारी अवनीश शरण का ट्वीट वायरल (फोटो- ट्विटर)
आईएएस अधिकारी अवनीश शरण का ट्वीट वायरल (फोटो- ट्विटर)

ट्विटर पर BPSC एग्जाम में फेल होने वाले एक शख्स को IAS अधिकारी अवनीश शरण ने जवाब दिया है. उनका ये जवाब अब सुर्खियों बटोर रहा है. IAS ने शख्स को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं खुद 10 बार Preliminary Exams में फेल हुआ था. 

Advertisement

दरअसल, छत्तीसगढ़ कैडर के IAS अवनीश शरण ने एक ट्वीट किया था. उनके इस ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट में लिखा- 'सर, जीवन नाजुक मोड़ पर है. BPSC एग्जाम में 4 मार्क्स से सेलेक्ट नहीं हुआ. समझ नहीं आ रहा क्या करूं? साल 2017 में बीटेक पास किया था लेकिन अब तक बेरोजगार हूं.' यूजर ने इसके साथ उदासी वाली इमोजी भी शेयर की. 

IAS ने यूजर के इस कमेंट का जवाब देते हुए लिखा- 'चिंता मत करो. मैं 10 बार राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में फेल हुआ था. मैंने 2002 में ग्रैजुएशन किया था लेकिन नौकरी मुझे 2009 में मिली. ऑल द बेस्ट.'

IAS Awanish Sharan के ट्वीट का स्क्रीनशॉट

उनके इस ट्वीट पर सैकड़ों लोगों ने रिएक्ट किया है. एक यूजर ने कहा- घर वाले निकाल देंगे. इस पर IAS ने रिप्लाई दिया- अच्छा है, इसको चैलेंज के रूप में लो. दूसरे यूजर ने लिखा- हर किसी को इतनी दफा परीक्षा देने का मौका नहीं मिलता. इस पर IAS अवनीश शरण ने कहा- मेरे 10 प्रयास राज्य सेवा परीक्षा के हैं. 

Advertisement

एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- जब तक फेल न हो तब तक सफल होने का एहसास नहीं होता. एक और यूजर ने लिखा- असफलता के बाद आगे बढ़ने का हौसला होना चाहिए. 

13 बार फेल हुए फिर क्रैक किया UPSC एग्जाम

IAS अवनीश शरण ने कुछ दिन पहले अपनी असफलता से जुड़ा किस्‍सा ट्वीट कर बताया था. तब उन्‍होंने कहा था कि वो 13 बार फेल हुए और फिर UPSC एग्जाम क्रैक किया. उन्हें CDS, CPF एग्जाम में एक-एक बार, UPSC के Preliminary Exams में 10 बार और इंटरव्यू में एक बार असफलता मिली थी. इस तरह वो कुल 13 बार फेल हुए थे. 

हालांकि, दूसरे प्रयास में उन्होंने UPSC क्लियर किया और 77वीं रैंक हासिल की. इसके साथ ही IAS ने यह भी बताया था कि 10वीं में उन्हें 44.7%, 12वीं में 65% और ग्रेजुएशन में 60% अंक मिले थे. उनका ये ट्वीट काफी चर्चा में रहा था.  


ई-मेल का करते हैं इस्तेमाल तो आप के लिए जरूरी है ये जानकारी...

Advertisement
Advertisement