
ट्विटर पर BPSC एग्जाम में फेल होने वाले एक शख्स को IAS अधिकारी अवनीश शरण ने जवाब दिया है. उनका ये जवाब अब सुर्खियों बटोर रहा है. IAS ने शख्स को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं खुद 10 बार Preliminary Exams में फेल हुआ था.
दरअसल, छत्तीसगढ़ कैडर के IAS अवनीश शरण ने एक ट्वीट किया था. उनके इस ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट में लिखा- 'सर, जीवन नाजुक मोड़ पर है. BPSC एग्जाम में 4 मार्क्स से सेलेक्ट नहीं हुआ. समझ नहीं आ रहा क्या करूं? साल 2017 में बीटेक पास किया था लेकिन अब तक बेरोजगार हूं.' यूजर ने इसके साथ उदासी वाली इमोजी भी शेयर की.
IAS ने यूजर के इस कमेंट का जवाब देते हुए लिखा- 'चिंता मत करो. मैं 10 बार राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में फेल हुआ था. मैंने 2002 में ग्रैजुएशन किया था लेकिन नौकरी मुझे 2009 में मिली. ऑल द बेस्ट.'
उनके इस ट्वीट पर सैकड़ों लोगों ने रिएक्ट किया है. एक यूजर ने कहा- घर वाले निकाल देंगे. इस पर IAS ने रिप्लाई दिया- अच्छा है, इसको चैलेंज के रूप में लो. दूसरे यूजर ने लिखा- हर किसी को इतनी दफा परीक्षा देने का मौका नहीं मिलता. इस पर IAS अवनीश शरण ने कहा- मेरे 10 प्रयास राज्य सेवा परीक्षा के हैं.
Gharwale bahar nikal denge sir
— A͜͡ 🕊️🇦🇷 (@im_AniketD) November 27, 2022
हर किसी को इतनी दफा परीक्षा देने का मौका भी नहीं मिलता वो भी जब आप सामान्य कैटेगरी के हों🥺 घर वालों की असीमित अपेक्षाओं का बोझ और अपनों के लिए कुछ बेहतर करने का अरमान लिए हम हर दिन लड़ते हैं पर सबके भाग्य में सफलता नहीं होती 🥲
— Sahitya (@AngryBramhan) November 27, 2022
आप की तरह हर किसी की कहानी का अंत नहीं होता
एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- जब तक फेल न हो तब तक सफल होने का एहसास नहीं होता. एक और यूजर ने लिखा- असफलता के बाद आगे बढ़ने का हौसला होना चाहिए.
ज़िन्दगीं कहीं रुकती नहीं है और आपको रुकना भी नहीं चाहिए। आपकी तैयारी व्यर्थ नहीं जाएगी । धूल झाड़कर उठिए और फिर से लग जाइये। याद कीजिये इन सफल लोगो में अनेक पहले कई बार चोट खा चुके हैं। चूंकि वे हार नहीं माने इसीलिए आज इतने बड़े मुकाम पे है
— AnikeT PandeY 🕴️ (@AnikeTp07809850) November 27, 2022
आप खुद की क्षमता में विश्वास कीजिये ।
हौसला कैसे आता है सर.. इतने फेलियर के साथ आगे बढ़ने का ??
— Vishal Chauhan🇮🇳 (@vishalsince1996) November 27, 2022
13 बार फेल हुए फिर क्रैक किया UPSC एग्जाम
IAS अवनीश शरण ने कुछ दिन पहले अपनी असफलता से जुड़ा किस्सा ट्वीट कर बताया था. तब उन्होंने कहा था कि वो 13 बार फेल हुए और फिर UPSC एग्जाम क्रैक किया. उन्हें CDS, CPF एग्जाम में एक-एक बार, UPSC के Preliminary Exams में 10 बार और इंटरव्यू में एक बार असफलता मिली थी. इस तरह वो कुल 13 बार फेल हुए थे.
मेरी यात्रा:
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) July 22, 2022
10वीं : 44.7%
12वीं : 65%
ग्रैजूएशन: 60%
CDS : फेल
CPF: फेल
राज्य लोक सेवा आयोग: 10 से अधिक बार प्रारंभिक परीक्षा में फेल
UPSC सिविल सेवा परीक्षा :
1. प्रथम प्रयास में साक्षात्कार
2. दूसरे प्रयास में AIR 77
हालांकि, दूसरे प्रयास में उन्होंने UPSC क्लियर किया और 77वीं रैंक हासिल की. इसके साथ ही IAS ने यह भी बताया था कि 10वीं में उन्हें 44.7%, 12वीं में 65% और ग्रेजुएशन में 60% अंक मिले थे. उनका ये ट्वीट काफी चर्चा में रहा था.