scorecardresearch
 

'खुदा भी नहीं...', और इस तरह महिला ने क्रैक कर लिया UPSC!

IAS बन चुकी कृति राज ने UPSC इंटरव्‍यू से जुड़ा एक रोचक किस्‍सा शेयर किया है. उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में लिखा कि वह इंटरव्‍यू से पहले 'फिल्‍मी' हो गई थीं. इंटरव्‍यू से पहले उन्‍होंने खुद से कहा, 'ये तीस मिनट तुमसे खुदा भी नहीं छीन सकता'. और कुछ इसी सोच से इंटरव्यू देकर वह UPSC में सफल भी हो गईं.

Advertisement
X
IAS कृति राज का इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट वायरल हो रहा है (Credit: Krati Raj / Instagram )
IAS कृति राज का इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट वायरल हो रहा है (Credit: Krati Raj / Instagram )

महिला IAS अधिकारी कृति राज (Krati Raj IAS) का एक इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट वायरल हो रहा है. पोस्‍ट में उन्‍होंने इंटरव्‍यू से पहले दिमाग में क्‍या चल रहा था, इस बारे में खुलासा किया. कृति राज ने बताया कि इंटरव्‍यू से पहले थोड़ा फिल्‍मी हो गई थीं. उन्‍होंने इंटरव्‍यू के दिन का फोटो भी पोस्‍ट किया. वहीं उन्‍होंने अपने आलोचकों को भी बहुत ही प्‍यार से जवाब दिया. 

Advertisement

कृति ने अपने पोस्‍ट में बताया कि इंटरव्‍यू से पहले उन्‍होंने खुद से कहा, 'ये तीस मिनट तुमसे खुदा भी नहीं छीन सकता'. दरअसल, यह लाइन शाहरुख खान की 2007 में आई मूवी 'चक दे इंडिया' के फेमस डायलॉग से जुड़ी हुई है. फिल्‍म में शाहरुख ने हॉकी के संदर्भ में '70 मिनट' कहा था. 

कृति ने उस दिन का अपना फोटो भी शेयर किया है, जब वह इंटरव्‍यू के लिए गई थीं. अपने पोस्‍ट में कृति ने यह भी बताया कि कैसे उन्‍होंने इस एग्‍जाम के लिए तैयारी की?

'मैं तब तक लिखती रहती थी, जब तक अंगुलियों में दर्द नहीं हो जाता था, लिखते-लिखते अंगुली लाल हो जाती थी. सुबह उस कमरे में होती थी, जो चारों तरफ मानचित्रों और सकारात्‍मक विचारों से घिरा हुआ था, इसी वजह से नोट्स में ह्यूमर और मौलिकता जुड़ जाती थी. सारी उम्‍मीदों, सारे दर्द को 100 फीसदी गाढ़े प्रेम में बदलकर एग्‍जाम क्लियर करने के एक साल बाद UPSC पहुंची थी.'

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Krati Raj (@krati_raj_ias)

कृति ने बताया कि आज जब उस दिन की याद कर लिख रही हूं तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए, सब कुछ ताजा लग रहा है. 

कृति ने अपने पोस्‍ट में आगे लिखा कि मेरी आलोचना करने वाले लोग कहते थे, 'ऐसे थोड़े ही IAS बन जाते हैं, इतना आसान थोड़ी है'. मैं उन लोगों से आदरपूर्वक और प्‍यार से कहना चाहूंगी कि ऐसे ही तो आईएएस बनते हैं, मन बना लो तो इतना मुश्किल भी नहीं है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Krati Raj (@krati_raj_ias)

इस पोस्‍ट पर कई यूजर्स के भी रिएक्‍शन आए. उन्‍होंने इस स्‍टोरी की तारीफ की. कई यूजर ने लिखा कि आपकी इस कहानी ने उनका दिल छू लिया. कृति राज मूलत: यूपी के झांसी की रहने वाली हैं. कृति राज ने UPSC एग्‍जाम 2020 में 106वीं रैंक हासिल की थी. 

 

Advertisement
Advertisement