scorecardresearch
 

आपने भी खाई है ये स्लेट वाली पेंसिल? IAS का ट्वीट हुआ VIRAL

IAS अधिकारी एमवी राव (MV Rao IAS) का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. उन्‍होंने ब्‍लैकबोर्ड पर लिखने वाली चाक (पेंसिल) का फोटो शेयर किया. इसके बाद उनके ट्वीट पर यूजर्स ने कई फनी कमेंट किए हैं.

Advertisement
X
आईएएस एमवी राव का ट्वीट वायरल हो गया है
आईएएस एमवी राव का ट्वीट वायरल हो गया है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IAS एमवी राव का ट्वीट हुआ वायरल
  • यूजर्स ने किए फनी कमेंट

Viral Tweet IAS: IAS अधिकारी एमवी राव (MV Rao IAS) के एक ट्वीट पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. दरअसल, एमवी राव ने स्‍लेट पर लिखने वाली चाक (पेसिंल) का फोटो शेयर किया. इस ट्वीट का कैप्‍शन था, '....इससे लिखा है?' 

इसके बाद तो तमाम यूजर्स ने इस पर कमेंट, कोट रीट्वीट और रिप्‍लाई की जड़ी लगा दी. कई यूजर्स ने इस ट्वीट पर कई फनी कमेंट किए हैं. प्रयाग नाम के यूजर ने ये लिख दिया कि लिखा तो थोड़ा ही है, खाया बहुत है. वहीं एक यूजर ने लिखा, 'ये एक समय का हमारा प्रमुख भोजन हुआ करता था.'

Advertisement

वहीं कई यूजर्स ने ये भी बताया कि उनकी स्‍थानीय भाषा में इसे क्‍या कहते थे....एक यूजर ने लिखा कि इसे तेलगु में बालापम कहते थे. कई बच्‍चे इसे खाते थे. पौशाली साहू नाम की यूजर ने रिप्‍लाई करते हुए लिखा कि इसे बंगाली में खोड़ी कहते थे. मैंने बचपन में इसे खाया भी है. प्रसन्‍न ने अपने ट्वीट में लिखा कि कन्‍नड में इसे बलप्‍पा कल्‍लू कहते हैं. 

'हमारा एक टाइम का नाश्‍ता था' 

वहीं जिन लोगों ने इस ट्वीट में ये लिखा कि उन्‍होंने इसे खाया है, तो इस पर उजाला अरोड़ा नाम की यूजर ने लिखा कि लगता है कि घर से लंच बॉक्‍स नहीं मिलता होगा. एक यूजर ने तो ये भी लिखा कि ये हमारा एक समय का नाश्‍ता था. वहीं श्रुति सोमन नाम की यूजर ने लिखा कि इसका स्‍वाद काफी अच्‍छा होता था. वैसे ज्‍यादातर ने बताया कि उन्‍होंने बचपन में इसे कभी न कभी खाया जरूर है. हालांकि, कुछ लोगों ने ये भी लिखा कि वह आज भी स्‍लेट पर इसका (चाक/पेंसिल) लिखने के लिए उपयोग करते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement