मां और बेटे का रिश्ता बेहद अनमोल होता है. एक आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) ने ट्वीट के जरिए कुछ यही बताने की कोशिश की. आईएएस के ट्वीट पर यूजर्स ने रिएक्ट किया है. किसी ने इसे इमोशनल मैसेज बताया तो किसी ने कहा कि शायद ही कोई बेटा अपनी मां के साथ ऐसा करता हो. तो आइए जानते हैं क्या है आईएएस ऑफिसर ट्वीट...
दरअसल, IAS अवनीश शरण (Awanish Sharan) ने बीते दिन एक ट्वीट किया, जिसके कैप्शन में लिखा था- यह दुखदाई है. अपने ट्वीट में उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें एक बुजुर्ग महिला नजर आ रही है. साथ ही उस तस्वीर में भावुक कर देना वाला मैसेज लिखा था.
आईएएस द्वारा शेयर की गई पोस्ट में एक मां और बेटे के बीच के संवाद को दिखाया गया है. एक बुजुर्ग महिला बेंच पर बैठी नजर आ रही है.
तस्वीर में लिखा है-
9 मैसेज और 7 मिस्ड कॉल.
बेटा- मैंने आपको (मां) बताया है कि जब मैं ऑफिस में रहूं तो कॉल कर डिस्टर्ब ना किया करें.
मां- मैं ऑफिस के बाहर तुम्हारा इंतजार कर रही हूं, क्योंकि तुम लंच बॉक्स भूल गए थे.
It hurts.💔 pic.twitter.com/NGzMJto3D9
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) March 16, 2022
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
आईएएस ऑफिसर के ट्वीट पर सैकड़ों यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है. किसी यूजर ने इसे दिल छू लेने वाला बताया तो किसी ने भावुक पोस्ट कहा. एक यूजर ने लिखा- मैंने फिल्मों के अलावा ऐसे बच्चों को कभी नहीं देखा. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- असाधारण परिस्थिति. कुल मिलाकर आईएएस के इस पोस्ट पर मिलिजुली प्रतिक्रिया देखने को मिली.
ट्विटर बायो के मुताबिक, अवनीश शरण छत्तीसगढ़ कैडर के 2009 बैच के IAS हैं. ट्विटर पर उनके 3 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.
Reporting on Holi is very challenging.
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) March 16, 2022
(Old Video) pic.twitter.com/VBag0rwEYu
Heart touching statement by mother
— Reeta Sinha (@ReetaSinha10) March 16, 2022
💔😭 sir I can't see any mother like this. It's hurts sir.
— NanavalaR (@r_nanavala) March 16, 2022
मुझे बागवान में हेमा मालिनी जी की याद आ गई😔
— Hari Narayan (@hn_keshav) March 16, 2022
ये सच्चाई है सर जी, लेकिन हर कोई ऐसा नही होता
— Akshay Taneja 🇮🇳 (@AkshayTaneja17) March 16, 2022
Maa kabhi hurt 💔 nahi hoti Har maa ko Pranam.
— RAHUL KUMAR MISHRA (@RAHULKMISHRA21) March 17, 2022
जो ऑफिस जाता हैं वो अपना ध्यान भी रख सकता है इसलिए ज्यादा प्यार देना वही अतिश्योक्ति हैं
— Coin Master (@Vipin_Sahu7) March 17, 2022