scorecardresearch
 

'पहली सैलरी' को लेकर IAS ऑफिसर ने किया ट्वीट, कमेंट में लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन!

एक आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) ने 'पहली सैलरी' से जुड़ा एक ट्वीट किया है, जिसपर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपने ढंग से रिएक्ट किया है.  

Advertisement
X
 IAS अवनीश शरण (फोटो- ट्विटर)
IAS अवनीश शरण (फोटो- ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IAS अवनीश शरण ने किया है ये ट्वीट
  • सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं IAS

किसी के भी जीवन में पहली सैलरी का अपना अलग ही महत्व होता है. लोग अपनी पहली सैलरी को यादगार बनाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. एक आईएएस ऑफिसर ने इसी से जुड़ा एक ट्वीट किया है, जिसपर सोशल मीडिया यूजर्स ने रिएक्ट किया है.

Advertisement

बता दें कि ये ट्वीट IAS अवनीश शरण ने किया है. पहली सैलरी का जिक्र करते हुए अपने ट्वीट में वो लिखते हैं- 'अपनी पहली सैलरी से आपने क्या किया या क्या करेंगे?'

उनके इस ट्वीट पर यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. किसी ने कहा वो अपनी पहली सैलरी मां-बाप को समर्पित करेंगे तो किसी ने कहा वो जरूरतमंद की मदद करेंगे. हालांकि, इस बीच एक यूजर @shivam47543813 ने तंज भी कसा. उसने कमेंट में लिखा..  

सवाल- IAS बनकर क्या करेंगे? 

जवाब- मोटिवेशनल ट्वीट करेंगे.  

यूजर के इस कमेंट पर IAS अवनीश शरण ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने रिप्लाई में कहा- 'पहले बन तो जाओ.' 

पहली सैलरी पर यूजर्स का रिएक्शन 

IAS के ट्वीट पर सैकड़ों यूजर्स ने रिएक्ट किया है. @RitNitSingh नाम के एक यूजर ने कहा कि मैंने अपनी पहली सैलरी में वाशिंग मशीन खरीदी थी, जिससे अब मां को हाथ से कपड़े नहीं धोने पड़ते. 

Advertisement

वहीं एक अन्य यूजर @hadd_karte_Ho ने कहा कि उसने अपनी पहली सैलरी को एक गरीब पड़ोसी के मरणोपरांत होने वाले क्रिया-कर्म में समर्पित किया था. यूजर @snikhil_social लिखते हैं कि मैंने 2100 रुपये का वो चेक मां के हाथ मे रख दिया था. 

कौन हैं आईएएस अवनीश शरण? 

अवनीश शरण 2009 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस ऑफिसर हैं. अभी वो रायपुर में पोस्टेड हैं. आईएएस अवनीश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. ट्विटर पर उनके 3 लाख 80 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. अक्सर उनके ट्वीट सुर्खियां बटोरते रहते हैं. 

Advertisement
Advertisement