IAS अधिकारी को सरकार की तरफ से घर मिलता है. लेकिन क्या आपने कभी देखा है कि आखिर वो घर कैसा होता है? अगर नहीं तो अब देख लीजिए. उत्तर प्रदेश में तैनात IAS अधिकारी अभिषेक की पत्नी और यूट्यूबर श्रुति शिवा ने नए सरकारी घर का एक वीडियो बनाया है. इसे उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है.
श्रुति के यूट्यूब पर 2.37 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. IAS पति के ट्रांसफर की वजह से उन्हें बार-बार घर बदलना पड़ता है. इसी कहानी को वह यूट्यूब पर वीडियो बनाकर शेयर करती हैं. उन्होंने सबसे पहले घर का प्रवेश द्वार और बगीचा दिखाया. जहां शरीफा, नींबू, करी पत्ता और मिर्च के पेड़ लगे हैं. इसके सामने स्टाफ रूम है. उन्होंने जिम एरिया और वो बिल्डिंग दिखाई, जहां वह रहते हैं.
'बुलंदशहर से मेरठ तक का सफर'
वह वीडियो में अपनी नाश्ता किए जाने वाली जगह को दिखाते हुए कहती हैं, 'खुर्जा से बुलंदशहर और बुलंदशहर से मेरठ तक का सफर इन वेन्चाइंस ने किया है.' उन्होंने मुर्गे-मुर्गियों के रहने की जगह, जिम एरिया और फिर झरना दिखाया. श्रुति ने ड्राइंग रूम और बेड रूम्स भी दिखाए. घर को बेहद खूबसूरती से सजाया गया है. उन्होंने इस दो मंजिला घर के दो वीडियो शेयर किए हैं.
वीडियो को मिले 2 लाख से अधिक व्यूज
उन्होंने वीडियो में खुर्जा और बंजारा बाजार से खरीदे गए सामान का जिक्र भी किया है. उन्होंने घर में मौजूद एक से एक एंटीक सामान दिखाया. यूजर्स को उनका घर की कहानी बताने का तरीका काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो को 2 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. तमाम यूजर्स कमेंट सेक्शन में अपने अनुभव भी बता रहे हैं. श्रुति ने इस घर की दूसरी मंजिल के बारे में एक अन्य वीडियो में बताया है.