बिहार की एक महिला टीचर का अपने छात्रों को अनोखे अंदाज में पढ़ाने का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें टीचर छात्र-छात्राओं को नाचते, गाते, खेलते हुए पढ़ा रही हैं. वीडियो को IAS ऑफिसर दीपक कुमार सिंह ने ट्विटर पर शेयर किया है. सोशल मीडिया पर अब यह सुर्खियां बटोर रहा है.
वीडियो के मुताबिक, टीचर का नाम खुशबू कुमारी है और वह बांका जिले के कठौन स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को मजेदार तरीके से पढ़ाने का काम कर रही हैं.
एक जगह वह क्लास में छात्र-छात्राओं से घिरी दिखाई दे रही हैं तो दूसरी जगह स्कूल के प्लेग्राउंड में बच्चों के साथ लुका-छिपी जैसे खेल भी खेलते दिखाई दे रही हैं. बैकग्राउंड में बॉलीवुड का ओल्ड सॉन्ग 'लुक छुप जाना मकई का दाना...' बज रहा है.
बिहार कैडर के IAS और बिहार एजुकेशन बोर्ड के अतिरिक्त मुख्य सचिव दीपक सिंह ने टीचर के वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- केवल यही नहीं मायने रखता कि आप क्या पढ़ाते हैं, बल्कि यह भी मायने रखता है कि आप कैसे पढ़ाते हैं और छात्रों को यह कितना समझा आता है. इसका नमूना देख लीजिए. बिहार के बांका में अपने छात्रों को पढ़ाती महिला टीचर. छात्रों के चेहरों की मुस्कान, आपको पूरी कहानी बता रही है.
Because it’s not only what you teach, but how you do it and how much of it is understood by students also that matters!
— Dipak Kumar Singh (@DipakKrIAS) November 23, 2022
Sample this. A teacher in Bihar’s Banka teaching her students. Look at the smiles on the faces of students! Tells you the whole story! pic.twitter.com/pEuvp1UA5M
ट्विटर पर इस वीडियो को अब तक 25 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक भी किया है. इस पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट आए हैं. एक यूजर ने कहा- महिला टीचर का प्रयास प्रशंसनीय है लेकिन गुणवत्ता पूर्ण पढ़ाई के वीडियो भी सामने आने चाहिए. दूसरे यूजर ने लिखा- ऐसे वीडियो बनाने का ट्रेंड चल पड़ा है.
Inko kuchh aur samanya milna chahiye taaki aur sichhak aise kare aur interest le bahut khoob sundar
— Akhilesh Yadav (@Akhiles72139897) November 24, 2022
क्या पूरे स्कूल परिसर में ऐसे संगीत बज रहा था... फिर बाकी वर्ग के बच्चें कैसे पढ रहे थे... और अगर इस विडियों में बाद में आडियों डाला गया है तो सही में मैडम जरूर टीक टाक स्टार हैं...
— *आलोक प्रकाश* (@a10kprakash) November 23, 2022
Learning should not be a task.. it should be fun. It's extremely important to make the entire process joyous.
— Vishal A. Singh (@Vishal_FilmBuff) November 23, 2022
Zero fatigue education.. that's what this exceptionally talented teacher is bringing onto the table. We need many more like her. Kudos to her. 🙏
ऐसे बहुत सारे शिक्षक हैं बिहार में आप बहाली तो निकालो..
— Kundan Sharma (@kundank007) November 23, 2022
Aise kar ke kuch nahi hota achchi education honi chahiye or viral hona alag bat
— Rizz (@IlyasSeikh) November 23, 2022
कुछ यूजर्स ने वीडियो पर कमेन्ट करके बिहार में टीचर भर्ती की मांग भी उठाई. तो कुछ ने कहा कि प्रदेश में ऐसे बहुत सारे टीचर हैं. विशाल नाम के एक यूजर ने लिखा- सीखना बस एक कार्य नहीं होना चाहिए बल्कि यह मजेदार होना चाहिए. पढ़ाई की पूरी प्रक्रिया को मजेदार बनाना बेहद जरूरी है.