scorecardresearch
 

सामने आई IAS टीना डाबी और प्रदीप की शादी की पहली तस्वीर

टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी का पहला फोटो सामने आया है. खास बात यह है कि वे दोनों भीमराव अंबेडकर की फोटो के सामने शादी की रस्म करते दिखते हैं.

Advertisement
X
सामने आई टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी की तस्वीर (Credit- Social Media)
सामने आई टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी की तस्वीर (Credit- Social Media)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शादी की फोटों में सफेद कपड़े पहने दिखे टीना और प्रदीप
  • समारोह भीमराव अंबेडकर की फोटो के सामने हुआ

IAS टीना डाबी और IAS प्रदीप गवांडे शादी के बंधन में बंध गए हैं. जयपुर के एक पांच सितारा होटल में दोनों एक-दूसरे के हो गए हैं. शादी की एक फोटो भी सामने आई है. जिसमें टीना और प्रदीप सफेद पोशाक में एक-दूसरे के सामने खड़े दिखते हैं. खास बात ये भी यह समारोह भीमराव अंबेडकर की फोटो के सामने हो रहा था.

Advertisement

फोटो में प्रदीप और टीना के गले में माला दिखती है और लोग उन पर फूल बरसाते हैं. सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लोग इस जोड़ी को बधाई दे रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का ध्यान अंबेडकर की फोटो की तरफ भी गया. एक शख्स ने लिखा- बाबा साहेब कि तस्वीर देखकर अच्छा लगा.

बता दें कि टीना डाबी को UPSC का पहला दलित टॉपर का टैग भी मिला हुआ है. 2015 में UPSC टॉप करने के बाद से ही वह जाति को लेकर चर्चाओं में आती रही हैं. टीना भी कई मंचों से पिछड़ों को लेकर बात करती दिख चुकी हैं. टीना ने एक इंटरव्यू में यह भी बताया था कि प्रदीप उनकी तरह SC कम्युनिटी से आते हैं.

Tina Dabi and Pradeep Gawande

एक मौके पर टीना ने कहा था कि आज मैं जो कुछ भी हूं वो सब अंबेडकर की देन है. बाबासाहेब के संघर्षों से मुझे लगातार प्रेरणा मिलती रही है. अब शादी के मौके पर अंबेडकर की फोटो यह दिखाने के लिए काफी है कि टीना के जीवन में बाबा साहेब कितनी अहमियत रखते है.

Advertisement

प्रदीप और टीना की शादी 20 अप्रैल को ही हो गई है. आज जयपुर के होटल होलिडे इन में उनका ग्रैंड रिसेप्शन होना है. इनविटेशन कार्ड के मुताबिक यह कार्यक्रम शाम के 7:30 से शुरू हो जाएगा.

Tina Dabi and Pradeep Gawande

बता दें कि टीना डाबी की यह दूसरी शादी है. इससे पहले साल 2018 में उन्होंने 2015 के सेकेंड UPSC टॉपर अतहर आमिर खान से शादी की थी. लेकिन 2 साल बाद ही उन दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया था. जिसके बाद कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी गई. अब टीना ने अपने से 13 साल बड़े IAS प्रदीप के साथ शादी रचा ली है.

Advertisement
Advertisement